लाडली बहनों के लिए केबिनेट मंत्री एवं कलेक्टर की अध्यक्षता में आभार सह उपहार।

रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी – झाबुआ

  • कार्यक्रम सम्पन्न 10 तारीख को आयेगे लाडली बहन की 1250 रुपए तथा रक्षाबंधन के लिए दी जाएगी ₹250 अलग से राशि।
  • झाबुआ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में प्रदेश भर में लाडली बहनों के लिए रक्षा बन्धन एवं श्रावण उत्सव की तर्ज पर आभार सह उपहार कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।

इसी कड़ी मे हरियाली अमावस्या के पावन पर्व पर केबिनेट मंत्री महिला एवं बाल विकास विभाग, सुश्री निर्मला भूरिया एवं कलेक्टर नेहा मीना की अध्यक्षता में पीएम श्री शासकीय कन्या उ.मा. विद्यालय झाबुआ के परिसर मे सम्पन्न हुआ।

10 तारीख को आयेंगे लाडली बहना की 1250 रूपये तथा रक्षा बंधन के लिए दी जायेगी 250 रुपये अलग से राशि।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए केबिनेट मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया ने बताया कि महिलाओं को स्वावलम्बी एवं आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रदेश सरकार प्रतिमाह उन्हें 1250 रुपये की राशि दे रही है। इस बार रक्षा बंधन के अवसर पर 10 तारीख को लाडली बहना राशि के साथ उन्हें 250 रुपये की अलग से राशि दी जायेगी।

उन्होंने कहा कि भाई-बहन के प्रेम का त्यौहार रक्षाबंधन के अवसर पर यह मुख्यमंत्री का बहनों के लिए उपहार है। इसी के साथ उन्होंने कहा कि प्रदेश की सरकार बहनों के सशक्तिकरण के लिए कृत संकल्पित है, अब बहनो से भी निवेदन है कि वे भी अपनी दैनिक जीवन में कुछ समय स्वयं के लिए निकाले, जीवन में किस राह मे आगे बढ़ना चाहती है, अपने स्वास्थ्य को लेकर सजग रहे एवं स्वयं की पहचान बनाने के लिए हमेशा प्रयासरत रहे। कलेक्टर नेहा मीना ने बताया कि की 196420 लाडली बहनो को ई – पेयमेण्ट के माध्यम से 4 करोड़ 91 लाख 5 हजार राशि का भुगतान 10 अगस्त को किया जाना है। हरियाली अमावस्या के उपलक्ष्य में यह जिला स्तरीय आभार सह उपहार कार्यक्रम आयोजित किया गया है, आने वाले दिनों मे प्रत्येक विकासखण्ड स्तर पर आयोजित किये जायेंगे।

इस कार्यक्रम के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत जितेन्द्र सिंह चौहान, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सत्यनारायण दर्रो, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्रीमती निशा मेहरा, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास राधु सिंह बघेल, एसडीओपी श्रीमती रुपरेखा यादव, जनप्रतिनिधि भानु भूरिया एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

3 Comments

Image

Leave a comment

Advertisement

© Tcs24News. All Rights Reserved.