Ad 1
Ad 2
Ad 3

थाना पड़ाव और क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने कार से जेवरात चोरी का पर्दाफाश किया है।

गुलशन परुथी – ग्वालियर

पुलिस ने नई दिल्ली से ठक-ठक गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर पड़ाव क्षेत्र में एक कार से चोरी किए गए सोने के जेवरात बरामद किए हैं।

  • नई दिल्ली का ठक-ठग गिरोह लोगों की कारों में कील ठोककर उन्हें पंचर कर चोरी करता है।
  • गिरफ्तार किए गए ठक-ठग गिरोह के सदस्यों के पास से तीन सोने की गले की चेन, तीन सोने की अंगूठी, तीन जोड़ी कान के टॉप्स और करीब 60 ग्राम सोने के जेवरात बरामद किए गए हैं।

घटना का संक्षिप्त विवरण:-

फरियादी अमन बसंल पुत्र राजीव बंसल निवासी भूतबाजार जिला भिण्ड ने थाना पड़ाव में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि दिनांक 17.06.2024 को वह ग्वालियर से 244 ग्राम सोने के जेवर खरीदकर अपनी दुकान राधिका ज्वैलर्स भिण्ड पर बेचने के लिए लाकर अपनी वेन्यू कार क्रमांक MP07-CH-9134 से सोने के जेवरों का बैग लेकर रात्रि करीब 09.30 बजे भिण्ड जा रहा था। मैं चोटीवाला होटल के सामने रेलवे स्टेशन बजरिया के बाहर पहुंचा तो मेरी कार पंचर हो गई। मैंने कार को डीबी मॉल के सामने खड़ी की और टायर बदलने लगा। मेरे साथ मेरे चाचा संजीव बंसल थे जो ड्राइवर साइड की दूसरी तरफ खड़े थे। टायर बदलने के बाद हमने लोगों से पंचर की दुकान के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि गोले मंदिर से आगे पंचर की दुकान है आगे बढ़े तो देखा कि सोने के जेवरात जिस बैग में रखे थे वह गायब था। फरियादी की शिकायत पर थाना पड़ाव में एफआईआर क्रमांक 254/24 धारा 379 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया गया।

थाना पड़ाव क्षेत्र में सर्राफा व्यापारी की कार से चोरी हुए सोने के जेवरात के आरोपियों को गिरफ्तार करने तथा चोरी गए माल की बरामदगी के लिए चैंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों ने पुलिस अधीक्षक ग्वालियर को ज्ञापन भी दिया था। उक्त चोरी की घटना को चुनौती के रूप में लेते हुए पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह, आईपीएस द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व/यातायात/अपराध) श्री शियाज के.एम. (आईपीएस) को उक्त चोरी की घटना को शीघ्र सुलझाने के लिए क्राइम ब्रांच एवं थाना पड़ाव पुलिस की टीमें लगाने के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक ग्वालियर के निर्देश पर क्राइम ब्रांच, थाना पड़ाव एवं साइबर सेल की आधा दर्जन टीमों को चोरी के आरोपियों को पकड़ने के लिए लगाया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मध्य) श्री अखिलेश रैनवाल ने भी थाना प्रभारी पड़ाव को मुखबिर तंत्र सक्रिय कर आरोपियों की तलाश कर उक्त चोरी की घटना को शीघ्र सुलझाने के निर्देश दिए। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार एएसपी क्राइम श्री आयुष गुप्ता, डीएसपी क्राइम श्री नागेंद्र सिंह सिकरवार, सीएसपी इंदरगंज श्री अशोक सिंह जादौन के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी क्राइम ब्रांच निरीक्षक अजय पंवार एवं थाना प्रभारी पड़ाव इला टंडन के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच एवं थाना पड़ाव पुलिस की टीमों द्वारा घटना स्थल के आसपास के सैकड़ों सीसीटीवी फुटेज चेक किए गए तथा मुखबिर तंत्र सक्रिय किया गया। जांच के दौरान तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पता चला कि चोरी की घटना नई दिल्ली से आए बदमाशों ने की है। इसके आधार पर बदमाशों की पहचान की गई तथा उनकी गिरफ्तारी के लिए थाना पड़ाव एवं क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीमें नई दिल्ली रवाना की गईं। नई दिल्ली में तलाश के दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि यह ठक-ठक गिरोह है जो कार में सुई डालकर उसे पंक्चर कर घटना को अंजाम देता है।

दिल्ली में इस गिरोह द्वारा कई ऐसी घटनाओं को अंजाम दिया गया है। तलाशी के दौरान पुलिस टीम ने वहां से ठक-ठग गिरोह के दो सदस्यों को पकड़ लिया। गिरफ्तार सदस्यों से पूछताछ में उन्होंने बताया कि उन्होंने कार में कील ठोककर पंचर कर दिया तथा सोने के जेवरात से भरा बैग चोरी कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों द्वारा दी गई जानकारी पर पुलिस ने उनके कब्जे से करीब 60 ग्राम सोने के जेवरात बरामद किए। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में उन्होंने बताया कि चोरी में पांच लोग शामिल थे। चोरी के बाद सोने के जेवरात आपस में बांट लेते थे। थाना पड़ाव पुलिस ने सूरज उर्फ ​​सूजी पुत्र मुनियप्पा, उम्र 34 वर्ष, निवासी मदनगिरी तथा के. विजय पुत्र बबलू, उम्र 22 वर्ष, निवासी मदनगिरी थाना अंबेडकर नगर नई दिल्ली को अपराध संख्या 254/24 धारा 379 आईपीसी में विधिवत गिरफ्तार कर लिया है तथा उनके तीन अन्य फरार साथियों तथा जनपद में हुई चोरी की घटनाओं के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

गिरफ्तार आरोपी:-

  • सूरज उर्फ ​​सूजी पुत्र मुनियप्पा, उम्र 34 वर्ष, निवासी मदनगिरी थाना अंबेडकर नगर नई दिल्ली।
  • जब्त/बरामद सामग्री- गले में सोने की चेन-01, सोने की अंगूठी-01, कान के टॉप्स 02 जोड़ी (04 पीस)। के. विजय पुत्र बबलू उम्र 22 वर्ष निवासी मदनगिरी थाना अंबेडकर नगर नई दिल्ली।

जब्त/बरामद सामग्री-

गले में सोने की चेन-02, सोने की अंगूठी-02, कान के टॉप्स 01 जोड़ी (02 पीस), बरामद सामग्री: गले में तीन सोने की चेन, तीन सोने की अंगूठी, तीन जोड़ी कान के टॉप्स, कुल जब्त सामग्री लगभग 60 ग्राम सोने के जेवरात जिसकी कीमत लगभग 40 लाख 50 हजार रुपए है।

अपराध का मॉड्यूल:

गिरफ्तार ठक-ठक गिरोह के सदस्यों से पूछताछ में पता चला कि उक्त गिरोह के सदस्य कीमती सामान ले जाने वाले वाहनों का पीछा करते हैं और मौका मिलते ही उसमें सुई डालकर टायर पंचर कर देते हैं और जैसे ही कार चालक कार से उतरता है, वे सामान चोरी कर मौके से भाग जाते हैं।

सराहनीय भूमिका:

थाना प्रभारी क्राइम ब्रांच निरीक्षक अजय पंवार, थाना प्रभारी निरीक्षक इला टंडन, एसआई दीपेंद्र सिंह राजावत, प्रआर वीरेंद्र भदोरिया, आर.संजीव यादव क्राइम ब्रांच टीम- एसआई रजनी रघुवंशी, एसआई शैलेन्द्र सिंह, प्रआर.अजय शर्मा, प्रआर.हरेंद्र सिंह व आर.प्रमोद शर्मा, आर.श्रीकृष्ण तोमर, आर.शिवकुमार यादव, आर.कपिल पाठक, आर.प्रदीप यादव की सराहनीय भूमिका रही।

3 Comments

Image

Leave a comment

Advertisement

Get In Touch

National Apartment Akot File Akola Maharashtra - 444001

(+91) 94275 90781

info@thecurrentscenario.in

Follow Us
Our Team

English News Paper

Join Our News
Our Partners
Partner 1