Ad 1
Ad 2
Ad 3

खजराना सरकारी ताजिया पर पुलिस अधिकारियों ने पेश किया सेहरा।

ताहिर कमाल सिद्दीकी – इंदौर

खजराना में मोहर्रम पर रीति रिवाज का माहौल देखने को मिला। खजराना सरकारी ताजिया को जियारत के लिए इमामबाड़ा के बाहर रखा गया। होलकरवंश से चली आ रही परंपरा को निभाते हुए पुलिस और प्रशासन ने भी की सेहरा चढ़ाया। साथ ही मध्यप्रदेश नायता समाज ने भी सेहरा पेश किया। इस अवसर पर एडिशनल एसपी, एडिशनल डीसीपी अमरेन्द्र सिंह, थाना प्रभारी मनोज सिंह सेंधव, नायता पटेल समाज अध्यक्ष युनुस पटेल गुड्डू, नायता पटेल संयोजक अन्नू पटेल, मुस्लिम पंचायत के हाजी चाँद खा पठान, अहसान पटेल व बड़ी संख्या में हिन्दू-मुस्लिम रहवासी उपस्थित थे। ताजिया देखने के लिए हजारों की भीड़ उमड़ी और अपनी मान मन्नत के सेहरा चढ़ाया तथा तबरूक बांटा।

3 Comments

Image

Leave a comment

Advertisement

© Tcs24News. All Rights Reserved.