चोर पकडने पर टी.आई इला टंडन का सम्मान।
पवन परुथी - ग्वालियर
बिलौआ थाना पुलिस ने पकडे सोने चांदी के जेवरात एंव मूर्तियो की चोरी करने वाले दो शातिर चोर।
अपनी कार्य शैली एंव बेहतर सूचना तंत्र के लिये जानी जाती है। टी.आई इला टंडन जिस थाने में पदस्थ रही हो वहां अपराध एंव आपराधिक गतिविधिया पर अंकुश लगाया है महिला होते हुये भी कर्तव्य एंव साहस से अपने कार्य के प्रति सदैव तत्पर्य रहना इनकी कार्यप्रणाली को दर्शाता है इन दिनो बिलौआ थाना में पदस्थ है। फरियादी अचलेश सोनी निवासी पुरानी हाट रोड टीसीपी बैरागढ़ टेकनपुर ने बिलौआ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई जिसमें उनकी सोने चाँदी की दुकान से दिनांक 16/17.09.2024 की दरमियानी रात्रि को कोई अज्ञात चोर उनकी दुकान के शटर को तोडकर दुकान में रखे सोने व चाँदी के आभूषण एवं मूर्तियाँ व चाँदी के सिक्के, बर्तन एवं नगदी चोरा कर ले गया है।जिसकी रिपोर्ट थाना बिलौआ में अप0क्र0-166/24 धारा 331(4),305(ए), बीएनएस का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार डीएसपी ग्रामीण श्री चंद्रभान सिंह चढार के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बिलौआ निरी0 इला टंडन द्वारा थाना बल की टीम द्वारा कुछ संदिग्धों को चिन्हित किया गया और मुखबिर की सूचना पर रामू पारदी पुत्र धरमपाल पारदी निवासी पारदी मौहल्ला शिन्दे की छावनी बताया। पुलिस द्वारा गहनता से पूछताछ करने पर उसके द्वारा अपने साथी रिंकू रजक के साथ मिलकर चोरी करना बताया। चोरी के माल के संबंध में पूछताछ करने पर उसने बताया कि चोरी का कुछ माल उसके साथी रिंकू रजक के पास है और शेष चोरी का माल उसके पास होना बताया। पकड़े गये शातिर चोर की निशादेही पर पुलिस द्वारा एक पर्स जप्त किया जिसमें 04 अंगूठी, दो जोड़ी पायल, 08 जोड़ी बिछिया व रतन मिले, जिन्हे विधिवत जप्त किया गया।
चोर पकडने एंव चोरी किया गया सामान जप्त करने पर फरियादी के द्वारा नारी शक्ति को प्रणाम करने हुये फूल माला से सम्मान किया गया। बरामद माल मशरूका- एक लाल रंग का पर्स जप्त किया जिसमें 04 अंगूठी, दो जोड़ी पायल, 08 जोड़ी बिछिया व रतन, चाँदी जैसी धातु की 05 देवताओं की मूर्तियां, 02 सिक्के, 03 जोड़ी पायलें, एक पैकेट घुँघरू, एक पैकेट जिसमें 100 विछिया, एक पैकेट में 13 वाँसुरी, एक ब्रेसलेट, 07 जेन्ट्स अँगुठी, 11 पेण्डल, एक पैकेट जिसमें 180 विछिया हैं, पायल के कुन्दे-40, एवं सोने जैसी धातु की एक 11 अंगुल का चेन का टुकड़ा, एक बाली, एक गूँजदार बाली का टुकड़ा, एक अंगुल का चेन का टुकड़ा कुल जप्त मशरूका कीमती लगभग 02 लाख रूपये।
सराहनीय भूमिका थाना प्रभारी बिलौआ निरी0 इला टंडन, चौकी प्रभारी जौरासी उप निरी. पूनम कटारे, उप निरी. राजवीर यादव, प्र.आर. शिवशांत पाण्डेय, बसंत, आरक्षक धर्मवीर गुर्जर, संजीव यादव, संजीव गुर्जर, रामू सेन, नीतेश पाल, दलवीर जाट, संजय परमार, विजय, सुनील, सोनू की सराहनीय भूमिका रही।