रोटरी क्लब अपना मेघनगर एवं जीवन ज्योति हॉस्पिटल मेघनगर ने वृद्ध दिवस को अलग अंदाज में मनाया निःशुल्क नेत्र एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किया।

रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी - झाबुआ

जीवन ज्योति हॉस्पिटल में रोटरी क्लब अपना मेघनगर एवं जीवन ज्योति हॉस्पिटल मेघनगर के संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय निःशुल्क नेत्र स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किया गया इस शिविर का शुभारंभ मेघनगर के वृद्ध जन के द्वारा किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मेघनगर श्री गणेश मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित रामचंद्र शर्मा, समाजसेवी यशवंत कटारिया, विनय कुमार गर्ग के द्वारा भगवान गणेश की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलित कर मंत्रोचार के साथ शिविर का शुभारंभ किया गया इस अवसर पर उपस्थित रोटरी क्लब अपना के अध्यक्ष महेंद्र सिंह सोलंकी, कमलेश गरवाल, जीवन ज्योति हॉस्पिटल के संचालक फादर थॉमस ने अतिथियों को माला पहनकर स्वागत सम्मान किया गया स्वागत भाषण अध्यक्ष महेंद्र सिंह सोलंकी ने किया एवं शिविर की विस्तृत जानकारी देते हुए जीवन ज्योति के डायरेक्टर फादर थॉमस ने बताया की वृद्ध दिवस का बहुत बड़ा महत्व है।

रोटरी क्लब और जीवन ज्योति हॉस्पिटल के तत्वाधान में नेत्र एवं हड्डी रोग की जांच व निदान एवं यथा संभव दवाई व चश्मा दिए जाएंगे एवं आगे भी शिविर के अलावा कभी भी वृद्ध जनों को यदि किसी प्रकार से स्वास्थ्य से संबंधित कोई समस्या होती है तो रोटरी क्लब के माध्यम से यथा संभव उपचार करेंगे अतिथि के रूप में शिरकत करने वाले यशवंत कटारिया ने अपने उद्बोधन ने कहा कि रोटरी क्लब की सेवाओं से कोई अनभिज्ञ नहीं है सभी जानते हैं की नगर में शिक्षा और स्वास्थ्य की सेवा यदि कोई दे रहा है तो वह रोटरी क्लब एवं जीवन ज्योति हॉस्पिटल भी अपनी सेवाएं देने में कभी पीछे नहीं रहते हैं ये दोनों संस्थाओं को बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं।

आपकी निस्वार्थ सेवाओं को दिल से सलाम नमस्ते रहते हैं बुजुर्गों के साथ साथ सभी मानवों की सेवा आपके माध्यम से होती है बच्चे बूढ़े हर दुखी व्यक्ति की सेवा आपके माध्यम से होती है रोटरी क्लब ने भी नगर के लोगों का एक विश्वास जीता है और नगर के हर अंतिम व्यक्ति को यही एक विश्वास रहता है के रोटरी क्लब वालों से संपर्क करें तो हमारी समस्या हल हो जाएगी बहुत सराहनीय रोटरी द्वारा किया जाता है मैं पुनः आप सभी रोटरी क्लब के सदस्यों का बहुत-बहुत धन्यवाद आभार, कार्यक्रम की अतिथि पंडित रामचंद्र शर्मा एवं विनोद कुमार गर्ग ने भी रोटरी क्लब के कार्यों की प्रशंसा करते हुए दोनों संस्थाओं को दिल से धन्यवाद प्रेषित किया इस कार्यक्रम में पधारे यशवंत कटारिया ने रोटरी क्लब द्वारा दी जा रही सेवाओं से प्रसन्न होकर ₹5000 की सहयोग राशि भेंट की उसके लिए रोटरी क्लब अध्यक्ष महेंद्र सिंह सोलंकी ने हृदय से धन्यवाद प्रेषित किया रोटरी क्लब अपना के संस्थापक अध्यक्ष भारत मिस्त्री ने जानकारी देते हुए बताया कि इस शिविर में जीवन ज्योति के नेत्र विशेषज्ञ डॉक्टर ईश्वर पाटीदार, हड्डी रोग विशेषज्ञ दिव्यांशु पटेल, डॉ. साक्षी सिंह, जैनब चोखवाड़ा वाला (ऑप्टोमेट्रीस्ट), नयनदीप भरपोड़ा (ऑप्टोमेट्रीस्ट), रितेश कुमार (ऑप्टोमेट्रीस्ट), नूतन कुजूर, बालवन्त, श्रीमति पार्वती, रिशिका, सुमित्रा आदि ने अपनी सेवाएं दि
शिविर में कुल 56 मरीजों की जांच की गई आंख व हड्डी रोग के मरीज आए जिसमें से 6 मोतियाबिंद ऑपरेशन हेतु चयनित किए गए 8 लोगों को नंबर के चश्मे वितरित किए गए दो लोगों के जीवन ज्योति हॉस्पिटल कि ओर 50% छुट पर एक्स-रे किए गए साथ ही सभी मरीजों को दवाइयां निशुल्क दी गई उक्त कार्यक्रम में उपस्थित रोटेरियन मांगीलाल नायक कांतिलाल नीमा रोटरी क्लब की उपाध्यक्ष माया शर्मा, कुसुम सोलंकी, पत्रकार रहीम शैरानी फारुख शैरानी आदि उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन भारत मिस्त्री ने एवं आभार कमलेश गरवाल ने माना।

3 Comments

Image

Leave a comment

Advertisement

© Tcs24News. All Rights Reserved.