Breaking News

रेसीडेन्सी क्लब में संगिनी कैंसर केयर सोसायटी के वार्षिकोत्सव संगिनी की उमंग का हुआ आयोजन।

ताहिर कमाल सिद्दीकी - इंदौर

संगिनी कैंसर केयर सोसायटी के वार्षिकोत्सव "संगिनी की उमंग " का आयोजन रेसीडेन्सी क्लब में किया गया।संगिनी कैंसर केयर सोसायटी की अनुराधा सक्सेना ने बताया संगिनी की उमंग कार्यक्रम में 80 से अधिक विजेता (ब्रेस्ट कैंसर सर्वाइवर) मौजूद थीं। जिन्होंने न केवल कैंसर पर जीत हासिल की हैं, बल्कि लोगों को इससे डटकर सामना करने की भी हिम्मत दी हैं। संस्था की जननी स्व. डॉ अनुपमा नेगी को समर्पित इस कार्यक्रम मे "डॉक्टर्स से सुनिए " में डॉ राकेश तारण, डॉ अमित जैन, डॉ गीतिका पालीवाल और डॉ सुरभि गर्ग ने "कैंसर उपचार और देखभाल में प्रगति " विषय पर सरल भाषा में बताया और समझाया। संगिनी संस्था का गीत श्रीमती छाया मटंगे द्वारा लिखित और उनके निर्देशन मे श्रीमती क्षिप्रा घोष कोमल रामचंदानी, जगमीत कौर, नेहा ऐरन, अल्पना नारायणे, विशाखा मराठे, पायल वर्मा और सरोज पाटिल ने प्रस्तुत किया। विजेताओं द्वारा नृत्य की प्रस्तुति दी गई। जिसमें रूपिका सान्याल, डॉ. संगीता गुप्ता, सीमा तिवारी, मधू लखानी, चित्रा कालरानी, विम्मी डावर, किरण नागपाल और अनुराधा सक्सेना शामिल थे। "संगिनी के साथ का सफर" की सुंदर प्रस्तुति डा रूही मिश्रा तथा वनमाला कोठारी ने दी। विभिन्न प्रस्तुतियों के माध्यम से संगिनियों का मनोबल बढ़ाया गया।प्रारंभ मे स्वागत भाषण श्रीमती जनक पलटा ने दिया,। रिपोर्ट अनुराधा सक्सेना ने पेश की।

कार्यक्रम में डाक्टरों, रोगियों उनके परिजनों व मौजूद व्यक्तियों ने कैंसर व उससे जुड़े अपने अनुभव साझा किए। संचालन की ज़िम्मेदारी प्रवीणा विपट ने बाखूबी निभाई। रूपिका सान्याल ने आभार माना।

3 Comments

Image

Leave a comment

Advertisement

© Tcs24News. All Rights Reserved.