थाना उटीला पुलिस ने रंगदारी दिखा रहे बदमाश के खिलाफ की कार्यवाही।

गुलशन परुथी - ग्वालियर

  • उटीला पुलिस ने भदावना के पास अवैध हथियार लिये एक बदमाश को अवैध हथियार व ज़िंदा राउंड सहित किया गिरफ्तार।
  • भदावना झरने में बच्चों को धमकी दे रहा था बदमाश, पुलिस को देख भाग गया खेतों में।
  • ज्वार के खेत में छिप गया बदमाश 2 घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने एक कट्टे, एक अधिया व दो ज़िंदा राउंड किए बरामद।
  • आरोपी पुलिस वाला बनना चाहता था लेकिन रंगबाज़ी के चक्कर में पुलिस की गिरफ़्त में।


पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री राकेश कुमार सगर,भापुसे के निर्देश पर ग्वालियर पुलिस द्वारा अवैध हथियारों की खरीद फरोख्त व रखने वालों तथा आदतन अपराधियों के विरूद्ध जिले में प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। उक्त कार्यवाही के दौरान आज दिनांक 29.05.2024 को थाना उटीला पुलिस को जरिये मुखविर सूचना प्राप्त हुई कि कुछ लड़के भदावना के झरने में आये हुए हैं जिसमें से एक लड़के के पास कट्टा है और वो रंगबाज़ी दिखा रहा है। सूचना से वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को अवगत कराया गया। जिस पर अति. पुलिस अधीक्षक शहर(पूर्व/यातायात/अपराध) श्री षियाज़.के.एम,भापुसे द्वारा थाना उटीला पुलिस को मुखबिर सूचना की तस्दीक कर त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार एसडीओपी बेहट श्री संतोष कुमार पटेल के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी उटीला शिवम राजावत के नेतृत्व में थाना बल की टीम मुखबिर के बताये स्थान भदावना पर पहुंची तो पुलिस टीम को देखकर एक लड़का खेतों की ओर भागने लगा। पुलिस टीम ने पीछा किया तो ज्वार के खेत में घुसकर छिप गया। पुलिस टीम द्वारा तलाश कर उक्त संदिग्ध को पकड़ लिया गया और उससे अवैध हथियार के संबंध में पूछताछ की तो उसने पुलिस टीम को गुमराह करने का प्रयास किया था पहले ही अवैध हथियार भी छिपा दिया। पुलिस ने गहनता से पूछताछ की और उसका नाम व पता पूछा तो उसने अपना नाम सत्यम शर्मा पिता रामरूप शर्मा उम्र-20 वर्ष निवासी-बंधा थाना उटीला बताया। संदिग्ध लड़के द्वारा एक अवैध कट्टा व एक अधिया मय दो जिंदा कारतूस के ज्वार के खेत में मिट्टी में छिपा दिए थे उन्हे पुलिस ने पकड़े गये लड़के की निशादेही पर बरामद करवाये।

पुलिस को देखकर आरोपी की दौड़ को देख पुलिस ने उससे बात की तो उसने बताया कि वह पुलिस वाला बनना चाहता है और पुलिस की तैयारी भी करता है। इसके पहले भी आरोपी के खिलाफ हवाई फायरिंग कर धमकी देने का अपराध पंजीबद्ध हुआ था। पुलिस बनने की चाहत अधूरी रह गई उससे पहले पुलिस की हथकड़ी लग गई। थाना उटीला पुलिस द्वारा पकड़े गये आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया और उससे अवैध हथियारों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

गिरफ्तार आरोपी: सत्यम शर्मा पिता रामरूप शर्मा उम्र-20 वर्ष निवासी-बंधा थाना उटीला।
जप्त हथियारः एक कट्टा 315 बोर एवं एक अधिया मय दो कारतूस।

सराहनीय भूमिकाः उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उटीला शिवम राजावत, प्र.आर. ओमप्रकाश, प्रमोद, जितेन्द्र, सुनील, आरक्षक मुकेश, अनिल, राजीव, जयराम, कशवीर की सराहनीय भूमिका रही।

3 Comments

Image

Leave a comment

Advertisement

© Tcs24News. All Rights Reserved.