सावन के दुसरे सोमवार को भी जय बम भोले के स्वरों से गूंजे शिवालय श्री गणेश महिला मंडल के धार्मिक भजनों की धुम।
रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी – झाबुआ
मेघनगर सावन के पावन मास में श्री गणेश महिला मंडल नगर के शिवालयो – मंदिरों एवं घर-घर दस्तक देकर धर्म की अलख जगा रहे है। इसी के चलते रविवार रात्रि को नगर के थांदला रोड स्थीत पशुपतिनाथ मंदिर एवं सोमवार शाम को अति प्राचीन मेघेश्वर महादेव (शंकर मंदिर) पर श्री गणेश महिला मंडल की टीम ने मंदिर में मत्था टेक पूजा – अर्चना कर भोलेनाथ के दरबार में धार्मिक गीतों पर भजन गाकर नृत्य करते हुए एक से बढ़कर एक आकर्षक भजनो की प्रस्तुतियां दी। इस अवसर पर गणेश महिला मंडल की सदस्य राधा बृजवासी, कल्पना चतुर्वेदी, अर्चना शर्मा, पुष्पा चौहान, अन्नपूर्णा मेहता, जय श्री सोनी, हेमलता बृजवासी, शोभा नायक, रीता श्रीवास, टीना शर्मा, वैशाली हाडा, सुनीता बघेल, विजया मेडम, इंदु गुप्ता, चंदा ठाकुर, निर्मला शर्मा, रमिला पांचाल, मनाली राठौर, अर्चना राठौर, गीता प्रजापत, अर्चना प्रजापत, सुनीता परिहार, उषा पडियार, अनीता सोनी, उमा बृजवासी, सुंदर बृजवासी, आदी। सावन के दूसरे सोमवार को भी प्रातः से ही मंदिरों मे श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा।
जय बम भोले के मधुर स्वरों से गूंज रहे थे शिवालय। मेघनगर श्री गणेश महिला मंडल के धार्मिक भजनों की धूम पूरा क्षेत्र धर्ममय हो रहा इसी तरह पूरे माह चलता रहेगा धार्मिक कार्यक्रमों का सिलसिला मंदिरों में उमड़ रहा श्रद्धा का सैलाब।