Ad 1
Ad 2
Ad 3

वरिष्ठ कार्टूनिस्ट आबिद सुरती इंदौर में स्टेट प्रेस क्लब मध्यप्रदेश के ‘संवाद’ कार्यक्रम में होंगे रूबरू।

ताहिर कमाल सिद्दीकी – इंदौर

पत्रिका धर्मयुग में प्रकाशित स्तंभ ‘कार्टून कोना ढब्बू जी‘ के माध्यम से देश की जनता का दिल जीतने वाले वरिष्ठ कार्टूनिस्ट आबिद सुरती इन दिनों पर्यावरण की सुरक्षा के प्रहरी बने हुए हैं। श्री सुरती स्टेट प्रेस क्लब, मप्र के ‘संवाद ‘ कार्यक्रम में आज 30 जुलाई को अभिनव कला समाज सभागृह इंदौर में शाम 05 बजे मीडिया से चर्चा करेंगे। गौरतलब रहे आबिद सुरती का शुमार। राजुला, गुजरात में 5 मई 1935 को जन्मे आबिद सुरती अपनी “तीसरी आँख” नामक लघु कथाओं की एक श्रृंखला लिखने के लिए राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित भो हो चुके हैं। जल संरक्षण अभियान के लिए एक न्यूज़ चैनल ने भी उन्हें ‘बी द चेंज‘ अवार्ड से नवाज़े गए। सोनी चैनल के लोकप्रिय कार्यक्रम ‘कौन बनेगा करोड़पति‘ में उन्हें आमंत्रित किया गया और अमिताभ बच्चन ने उनके जल संरक्षण अभियान की प्रशंसा कर चुके हैं।

3 Comments

Image

Leave a comment

Advertisement

© Tcs24News. All Rights Reserved.