मोटिवेशनल स्पीकर ब्रह्मेन्द्र गुप्ता जी का किया सम्मान।
संदीप शुक्ला – ग्वालियर
रविवार को मोटिवेशनल स्पीकर, प्रख्यात लेखक श्री ब्रह्मोंद्र गुप्ता ग्वालियर आगमन पर माधवनगर कॉलोनी में पधारे। जहां समाजसेवी धर्मेन्द्र बड़ेरिया के निवास पर उनका सम्मान किया गया। विगत माह आपके द्वारा लिखित पुस्तक मंजुल पब्लिशिंग द्वारा प्रकाशित हुई थी। एक माह में यह पुस्तक बेस्ट सेलर बुक बन गई है। आप एम पी पी.एस.सी. से चयनित अधिकारी हैं, एवं वर्तमान में डिप्टी कमिश्नर विकास जिला शिवपुरी में पदस्थ हैं। आप साइंस कॉलेज के पूर्व छात्र हैं। शून्य से शिखर की ओर सेकिंड हाफ पुस्तक युवाओं की डिमांड में हैं।
उपस्थित अतिथियों ने पुस्तक के बारे अपने विचार व्यक्त किए। राजेन्द्र बड़ेरिया डीएसपी ने कहा कि यह पुस्तक युवाओं के साथ वरिष्ठ जनों को भी प्रेरित करेगी। वरिष्ठ नागरिक सेवा संस्था के अध्यक्ष इंजी एस के गुप्ता, सुरेश निगोती अध्यक्ष वरिष्ठ संघ ग्रेटर, शिवकुमार चपरा अध्यक्ष थाटीपुर पंचायत, अनिल गुप्ता अध्यक्ष भारत विकास परिषद, एडवोकेट अनिल कुचिया लहार, कवि घनश्याम सेठ पिछोर वाले, रवि रूसिया शाखा प्रबंधक एलआईसी दतिया, जितेन्द्र गुप्ता केंसर हॉस्पिटल ग्वालियर, रूपेश खंताल तीर मीडिया, विकास गुप्ता रेलवे कोंटैक्ट्रर एवं धर्मेन्द्र बड़ेरिया पिछोर उपस्थित थे।