मध्यप्रदेश टूरिज्म क्विज प्रतियोगिता संपन्न कन्या उमावि मेघनगर रही उपविजेता।
रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी – झाबुआ
मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड, जिला पुरातत्व पर्यटन एवं संस्कृति विभाग द्वारा मध्य प्रदेश टूरिज्म क्विज प्रतियोगिता 2024 के प्रथम चरण की जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन 27 जुलाई को सी एम राइज शासकीय उत्कृष्ट उ मा वि झाबुआ में किया गया। प्रतियोगिता में कन्या उमावि की छात्राओं ने भी मार्गदर्शिका शिक्षीका दक्षा कुंडल के साथ सहभागिता की विद्यालय की छात्रा कु स्नेहा तिवारी, कु राधिका जोशी, कु रिया बामनिया, उपस्थित रही। 50 टीमों में से सुपर 6 में संस्था की छात्राओं ने अपना स्थान बनाया । सुपर 6 के उपरांत आयोजित हुए मल्टी मीडिया क्विज प्रतियोगिता में कन्या उमावि की छात्राएं उप विजेता रही। इन बालिकाओं को पर्यटन विभाग की तरफ से 1 रात्रि और 2 दिवस हेतु मध्य प्रदेश के पर्यटन स्थल पर भ्रमण का अवसर मिलेगा।
पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि झाबुआ एस डी एम सत्यनारायण दर्रों ने की, अध्यक्षता सहायक आयुक्त श्रीमती निशा मेहरा ने की एवं विशेष अतिथि मध्यप्रदेश पर्यटन विभाग झाबुआ के प्रबंधक हर्ष उपाध्याय थे। विद्यार्थियो को मेडल, ट्रॉफी, कूपन और प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। प्राचार्य जी, एस, देवहरे पीटी आई जोसफ मावी, श्रीमती दक्षा कुंडल, एवं विद्यालय परिवार ने इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए विद्यार्थियो को शुभकामनाएं एवं बधाई प्रेषित की।