Ad 1
Ad 2
Ad 3

स्टेट प्रेस क्लब, मप्र के अध्यक्ष का किया स्वागत।

ताहिर कमाल सिद्दीकी – इंदौर

स्टेट प्रेस क्लब, मध्य प्रदेश के अध्यक्ष प्रवीण खारीवाल भोपाल दौरे से इंदौर जाते समय अल्प समय के लिए आष्टा रुके। इस दौरान आष्टा प्रेस क्लब अध्यक्ष बाबू पांचाल एवं कोषाध्यक्ष धनंजय जाट ने प्रवीण खारीवाल का प्रतीक चिन्ह भेंटकर आत्मीयता के साथ स्वागत किया। इस मौके पर स्टेट प्रेस क्लब, मप्र के अध्यक्ष प्रवीण खारीवाल ने कहा आष्टा प्रेस क्लब द्वारा आयोजित वार्षिक सम्मान समारोह कार्यक्रम में वे किसी कारण उपस्थित नहीं हो सके। अगली बार किसी कार्यक्रम में अवश्य शामिल रहूंगा। वहीं उन्होंने आष्टा प्रेस क्लब वार्षिक सम्मान समारोह 2024 के सफल आयोजन के लिए अध्यक्ष बाबू पांचाल, कोषाध्यक्ष धनंजय जाट एवं आष्टा प्रेस क्लब टीम को बधाई दी।

उन्होंने कहा कि पत्रकारों के हित के आयोजन होते रहना चाहिए। वही आष्टा प्रेस क्लब अध्यक्ष बाबू पांचाल ने स्टेट प्रेस क्लब, मप्र के अध्यक्ष प्रवीण खारीवाल से चर्चा करते हुए बताया कि आष्टा प्रेस क्लब टीम द्वारा समय-समय पर विभिन्न प्रकार के सामाजिक सेवाकार्य किए जाते हैं। जैसे ठंड में गरीबों को ब्लैंकेट वितरण करना, मुक्तिधाम, मंदिर व थाना परिसर व अन्य जगहों पर वृक्षारोपण करना, कोरोना काल में पेपर घर-घर पहुंचने वाले हॉकर्स को अन्न सामग्री किट वितरण की गई।

3 Comments

Image

Leave a comment

Advertisement

© Tcs24News. All Rights Reserved.