Ad 1
Ad 2
Ad 3

वृक्ष हमें और आने वाली पीढ़ी को सुरक्षित रखने के लिए आवश्यक है।

संदीप शुक्ला – ग्वालियर

नारी शक्ति की पुकार संस्था ने रामश्री इंटरनेशनल स्कूल पर किया वृक्षारोपण।

नारी शक्ति की पुकार संस्था के द्वारा रामश्री इंटरनेशनल स्कूल में 100 पौधे लगाकर वृक्षारोपण किया गया। नारी शक्ति की पुकार संस्था की सचिव दीप्ती सांघी ने बताया की इस कार्यक्रम की स्कूल के डायरेक्टर श्री विजय गुप्ता जी प्रिंसिपल श्रीमती अश्विनी ताम्बट स्कूल के स्टाफ के साथ बच्चों के द्वारा वृक्ष रोपण का कार्यक्रम का शुभारंभ किया। साथ ही संस्था की सचिव दीप्ति सांघी, रजनी भदोरिया जी, सीमा समदिया जी, अंजू भदोरिया जी एवम् रेनू जैन जी महिलाओं के इस संघटन नारी शक्ति की पुकार ने वृक्षारोपण में अग्रणी भूमिका अदा कर, सराहनीय कार्य किया है। जिसके लिए संस्था की तरफ से सभी को आभार ओर साथ ही सभी लोग न केवल वृक्ष लगाए बल्कि उसके परवरिश का संकल्प भी लिया।

सादर प्रकशनार्थ:

दीप्ती सांघी सचिव नारी शक्ति की पुकार – ग्वालियर

3 Comments

Image

Leave a comment

Advertisement

© Tcs24News. All Rights Reserved.