तेजी से कराएँ सड़कों की पेच रिपेयरिंग – कलेक्टर श्रीमती चौहान।

गुलशन परुथी- ग्वालियर

  • शहर भ्रमण कर विभिन्न सड़कों के पेच वर्क कार्य का कलेक्टर ने किया निरीक्षण ।
  • नगर निगम के अधिकारियों से मांगी पेच वर्क कार्य की प्रतिदिन की रिपोर्ट।
  • ऐसी व्यवस्था बनाएं, जिससे बारिश के दौरान ज्यादा देर तक जल भराव न रहे। शहर की सड़कों की पेंच रिपेयरिंग (मरम्मत) तेजी से की जाए।

प्रयास ऐसे हों, जिससे पेंच रिपेयरिंग से संबंधित शिकायत का निराकरण 24 घंटे के भीतर हो जाए। इस आशय के निर्देश कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने शहर की विभिन्न सड़कों पर हो रहे पेंच वर्क कार्य के निरीक्षण के दौरान दिए। उन्होंने प्रतिदिन की पेंच रिपेयरिंग रिपोर्ट देने की हिदायत नगर निगम के अधिकारियों को दी है। साथ ही यह भी निर्देश दिए कि ऐसी व्यवस्था बनाएं, जिससे शहर की सड़कों पर बारिश के दौरान ज्यादा देर तक जल भराव की स्थिति न रहे। कलेक्टर श्रीमती चौहान ने बुधवार को सचिन तेंदुलकर मार्ग, अलकापुरी तिराहे से पीएम वाय रोड़, नए हाईकोर्ट से विवेकानंद चौराहा, चेतकपुरी से आमखो तिराहा होते हुए महाराज बाड़ा, हनुमान चौराहा, जीवाजीगंज, बहोड़ापुर एवं शिंदे की छावनी क्षेत्र की सड़कों का निरीक्षण किया। इस अवसर पर अपर आयुक्त नगर निगम श्री मुनीष सिकरवार, कार्यपालन यंत्री श्री प्रदीप जादौन व सहायक यंत्री पेंच रिपेयरिंग श्री हसीन अख्तर सहित अन्य संबंधित अधिकारी उनके साथ थे।

शहर की सड़कों क निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्रीमती चौहान ने जोर देकर कहा कि शहर में जहां बारिश के दौरान जल भराव की स्थिति बनती है वहां पर पानी की निकासी की बेहतर से बेहतर व्यवस्था की जाए, जिससे वहां बहुत देर तक पानी जमा न रहे। साथ ही कहा कि जिन सड़कों पर गड्ढे हो गए हैं वहां पर अभियान बतौर पेंच रिपेयरिंग का कार्य कर गड्ढे भरवाएं। उन्होंने पेंच रिपेयरिंग से संबंधित शिकायतों को तत्परता से अटेण्ड करने पर बल दिया।

3 Comments

Image

Leave a comment

Advertisement

© Tcs24News. All Rights Reserved.