कलेक्टर द्वारा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व झाबुआ कोर्ट का निरीक्षण।
रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी – झाबुआ
कलेक्टर नेहा मीना ने शाम को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व झाबुआ कोर्ट का निरीक्षण किया।
कलेक्टर ने लंबित प्रकरणों की समीक्षा की एवं जिसमे 0-1 वर्ष के 8 प्रकरण, 1 से 2 वर्ष के मध्य 2 प्रकरण पाए गए। भू अर्जन के 102 प्रकरण लंबित पाए गए जो 1 वर्ष पुराने हो गए थे। अपील से संबधित 11 प्रकरण पाए गए। इसी के साथ ही संबंधित द्वारा न्यायालय दायरों का विधिवत संधारण करना नहीं किया गया व प्रकरण लंबित पाए गए उनके संबंध में संबंधित को नोटिस जारी किया गया। तत्कालीन अनुविभागीय अधिकारी राजस्व हरिशंकर विश्वकर्मा को नोटिस जारी किया गया। इसके पूर्व तहसील रामा व पेटलावद का भी निरीक्षण किया गया था। पेटलावद में प्रकरण लंबे समय से लंबित पाए गए थे। राजस्व से संबंधित प्रकरणों की जानकारी छुपाने पर अधीक्षक भू अभिलेख को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
भूमि आवंटन व राजस्व के कार्य जनता को सीधा-सीधा प्रभावित करते हैं अतः इनसे संबंधित प्रकरणों को संबंधित अधिकारियों को गंभीरता पूर्वक निराकरण करने के निर्देश दिए। इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व झाबुआ सत्यनारायण दर्रो, रीडर, अधीक्षक एवं अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।