श्री गणेश महिला मंडल द्वारा समाजसेवी श्रीमती सीमा जैन एवं जैन परिवार का किया सम्मान।
रहीम शेरानी हिंदुस्तानी झाबुआ
मेघनगर प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी क्षेत्र के सबसे बड़े धार्मिक स्थल श्री वनेश्वर मारुति नंदन कुटीर हनुमान मंदिर फूड तालाब मे गुरु पूर्णिमा महोत्सव हर्षउल्लास के साथ मनाया गया।
जिसमें अन्य राज्यों से भी हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लेकर दर्शन लाभ लिया।
क्षेत्र के प्रसिद्ध धार्मिक धाम श्री वनेश्वर मारुति नंदन कुटीर हनुमान मंदिर पर मंदिर समिति के वरिष्ठ सदस्य लोकप्रिय समाजसेवी श्री सुरेशचंद्र जैन पप्पू भैया, राजेश जैन रिंकू भैया, पंडित मुकेश दास जी महाराज, हरिराम जी गिरधाणी, आनंदीलाल पडियार, दिनेश बैरागी, विकास बाफना, मनोहर ठाकुर, देवेंद्र जैन, आदी सदस्यों की टीम एवं पप्पू भैया मित्र मंडल द्वारा आए दिन मंदिर पर भव्य धार्मिक आयोजन किए जाते हैं। इसी के चलते मेघनगर गणेश महिला मंडल ने समाजसेवी श्रीमती वीणा देवी जैन, श्रीमती सीमा जैन, श्री सुरेशचंद्र जैन पप्पू भैया, राजेश रिंकू भैया जैन, एवं जैन परिवार का प्रसिद्ध धार्मिक धाम श्री वनेश्वर मारुति नंदन कुटीर हनुमान मंदिर फूट तालाब गुरु पूर्णिमा महोत्सव अत्यंत हर्षोल्लास के साथ मनाते हुए मेघनगर गणेश महिला मंडल ने शाल श्रीफल एवं फूलों की माला पहनकर समाजसेवियों का सम्मान किया।
इस अवसर पर गणेश महिला मंडल के महिला सदस्य राधा बृजवासी, अर्चना शर्मा, रीता श्रीवास, रमिला पांचाल, पुष्पा चौहान, वैशाली हाडा, सुनीता परिहार, निर्मला शर्मा, शांति सोलंकी, अन्नपूर्णा मेहता, सायला मैडम, कमला राठौर, आदी महिला सदस्य उपस्थित थे। श्री वनेश्वर मारुति नंदन कटीर हनुमान मंदिर फूट तालाब मे माहाआरती के बाद भंडारे का भी आयोजन हुआ हजारों श्रद्धालुओं ने महाप्रसादी ग्रहण की।