Ad 1
Ad 2
Ad 3

32वीं अंतरजिला खेलकूद प्रतियोगिता वर्ष 2024।

संदीप शुक्ला – ग्वालियर

पुलिस अंतरजिला खेलकूद प्रतिस्पर्धाओं में विभिन्न इकाइयों के प्रतिभागियों द्वारा किया गया उत्कृष्ट प्रदर्शन।

  • बास्केटबॉल के फाइनल में ग्वालियर ने भिंड को एकतरफा मुकाबले में 27-0 से हराया।
  • कबड्डी के फाइनल में सागर की टीम ने भिंड को फाइनल में हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया।

ग्वालियर में दिनांक 20.07.2024 से 24.07.2024 तक 32वीं अंतरजिला खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिसका शुभारंभ आज दिनांक 20.07.2024 को पुलिस लाइन ग्वालियर स्थित परेड़ ग्राउंड में किया गया था। सचिव आयोजन समिति एवं पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह(भापुसे) के मार्गदर्शन में 08 जिलों की पुलिस टीमों द्वारा एथलेटिक्स, हॉकी, वालीबॉल, फुटबॉल, हैंडबॉल, बास्केटबॉल, कुश्ती, वेटलिफ्टिंग एवं क्रॉस कंट्री प्रतियोगिताओं में भाग लिया जा रहा है। बास्केटबॉल प्रतियोगिता में एएसपी अपराध श्री आयुष गुप्ता(भापुसे) एवं वालीबॉल में डीएसपी यातायात श्री अजीत सिंह चौहान ने भी भाग लिया।

32वीं अंतरजिला खेलकूद प्रतियोगिता में आयोजित किये गये बास्केटबॉल के फाइनल में ग्वालियर ने भिंड को एकतरफा मुकाबले में 27-0 से हराया, वॉलीबॉल के सेमीफाइनल में भिंड ने छतरपुर को हराया और ग्वालियर ने शिवपुरी को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। कबड्डी के फाइनल में सागर की टीम ने भिंड को फाइनल में हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया, साथ ही एथलेटिक्स के मुकाबले भी संपन्न हो चुके हैं इसमें ग्वालियर, शिवपुरी एवं छतरपुर के खिलाड़ियों का दबदबा रहा है। सभी स्पर्धाओं में भी विभिन्न इकाईयों के प्रतिभागियों द्वारा अलग-अलग प्रतिस्पर्धाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुये प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया है जिन्हें समापन अवसर पर पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। प्रतियोगिता मे बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का चयन म.प्र. पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता हेतु उत्तरी जोन ग्वालियर की टीम में किया जाएगा।

32वीं अंतरजिला खेलकूद प्रतियोगिता के खेलों में वॉलीबॉल, फुटबॉल, बास्केटबॉल व कुश्ती पुलिस लाईन के मैदान पर तथा हॉकी कम्पू खेल परिसर, हैण्डबॉल 2री वाहिनी ग्वालियर, एथलेटिक्स एवं क्रासकंट्री खेलगांव शर्मा फार्म हजीरा, कबड्डी टकसाल स्कूल कम्पू तथा बेटलिफ्टिंग बाहुबली जिम गुढी गुढ़ा का नाका के मैदान पर आयोजित किये जा रहे हैं।

उक्त खेलकूद प्रतियोगिताओं को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने में रक्षित निरीक्षक ग्वालियर रणजीत सिंह सिकरवार, सूबेदार अनुपम भदौरिया, सूबेदार अभिषेक रघुवंशी, सूबेदार अखिल नागर, सूबेदार बंदना राजावत, सूबेदार प्रेम सिंह राठौर, जिला खेल अधिकारी ग्वालियर जोशेफ वक्शला तथा कमेटी में शामिल अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों की सराहनीय भूमिका रही है।

3 Comments

Image

Leave a comment

Advertisement

Get In Touch

National Apartment Akot File Akola Maharashtra - 444001

(+91) 94275 90781

info@thecurrentscenario.in

Follow Us
Our Team

English News Paper

Join Our News
Our Partners
Partner 1