कुकर मुत्तो की तरह फैले निमा हकीम झोलाछाप डॉक्टरो पर पाबंदी लगाना असंभव।
रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी – झाबुआ
झाबुआ मेघनगर गली मोहल्ले में नींम हकीमो की दुकानों पर गरीब आदिवासी मरीजों का शोषण नीम हकीम डॉक्टरो के तेवर एव रहन – सहन आईएएस अधिकारियों जैसे नीम हकीम फर्जी अवैध झोलाछाप डॉक्टरो के विशेष योग्यता के होडिंग्स एवं पाम्पलेट का वितरण फर्जी अवैध डॉक्टरो की दुकानों एवं क्लीनिक पर अंकुश लगाये। औद्योगिक नगरी मेघनगर में कुकर मुत्तो की तरह बढ़ रहे नीम हकीमो पर पाबंदी लगाना असंभव दिखाई दे रहा है। नगर की गली गली में इन अवैध झोलाछाप नीम हकीम झोलाछाप डॉक्टरो ने अपनी दुकाने जमाकर क्षेत्र के गरीब भोले भाले आदिवासियों का आर्थिक शारीरिक एवं मानसिक शोषण खुलेआम दिन दहाड़े करने में लगे हुए हैं।
लेकीन इन फर्जी झोलाछाप डाक्टरो के अवैध धंधे की दुकानों पर किसी भी अधिकारी की नजर नही जाना कई शंकाओं को जन्म दे रहा है। जिससे उनके हौशले ओर बुलंद होते जा रहे हैं। बताया जाता है की इन फर्जी झोलाछाप डॉक्टरों ने अपनी विशेष योग्यता डिग्री के उपचार के बड़े-बड़े होर्डिंग्स एवं पाम्पलेटों का वितरण कर कई बड़े चिकित्सक होने का प्रलोभ देकर क्षेत्र के भोले भाले आदिवासियों को अपनी और आकर्षित कर उनका आर्थिक एवं शारीरिक शोषण कर अपनी जेब भरने में दिन-रात लगे हुए हैं। नगर के मुख्य मार्गों पर बसे नीम हकीम झोलाछाप डॉक्टरों की क्लीनिक दुकानों पर आदिवासि मरीजों की भीड़ लाचार शासकीय स्वास्थ्य सेवाओं पर भी तमाचा मार रही है। भोले भाले आदिवासी मरीजों के इलाज के नाम पर उनका आर्थिक शारीरिक शोषण खुल्ले आम कर अपनी योग्यता हासिल कर रहे हैं। बताते हैं के इन फर्जी अवैध झोलाछाप डॉक्टरो के गलत इलाज से अनेक मरिज मौत की नींद सौ गए हैं। गरीब पीड़ित मरीज तड़पते जिंदगी ओर मौत से झूझते दिखाई दे रहे हैं असहाय गरीब पीड़ित आदिवासियों के साथ छल एवं धोखा करना शासकीय व्यवस्था भी जिम्मेदार प्रतीत हो रही है।