प्रसिद्ध धार्मिक धाम श्री वनेश्वर मारुति नंदन कुटीर हनुमान मंदिर फुट तालाब मे उत्साह से मना गुरु पूर्णिमा पर्व।
रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी – झाबुआ
मेघनगर समीपस्त प्रसिद्ध धार्मिक धाम श्री वनेश्वर मारुति नंदन कुटीर हनुमान मंदिर फूट तालाब मे गुरु पूर्णिमा महोत्सव अत्यंत हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। हजारों श्रद्धालुओ ने गुरु दर्शन कर पुण्य लाभ लिया। श्री वनेश्वर मारुति नंदन कुटीर हनुमान मंदिर पर 56 भोग लगाकर महा आरती की गई हजारों श्रद्धालुओ ने मत्था टेका प्रसादी ग्रहण कर दर्शन लाभ लिया। श्री वनेश्वर मारुति नंदन कुटीर हनुमान मंदिर समिति फुट तालाब के वरिष्ठ सदस्य व्यवस्थापक एवं समाजसेवी श्री सुरेश चंद्र जैन पप्पू भैया श्रीमती सीमा जैन एवं परिवार का सामाजिक संगठनों ने शाल श्रीफल एवं पुष्प अर्पित कर सम्मानित किया गया।
प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी क्षेत्र के सबसे बड़े धार्मिक स्थल श्री वनेश्वर मारुति नंदन कुटीर हनुमान मंदिर फूट तालाब पर गुरु पूर्णिमा महोत्सव पर महाप्रसादी का आयोजन किया गया। जिसमें दूर-दूर से हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। शिवपुराणनुसार गुरु पूर्णिमा पर जो शिष्य अपने गुरु के दर्शन सच्चे मन से करता है उसके सात जन्मों के पाप टाल जाते हैं। इसी मान्यता को मानते हुए क्षेत्र एवं बाहर से पधारे हजारों श्रद्धालुओं ने गुरु दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। वहीं वर्षा बारीश में देरी के कारण कुछ किसानों ने रूठे इंद्र देवता को मनाने के लिए यज्ञ एवं कई कर्मकांड कीये।