कई कालेजो की अनियमिता को कुलपति को दिया ज्ञापन
ताहिर कमाल सिद्दीकी – इंदौर
देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर से संबंधता में आने वाले महाविद्यालय को लेकर कोड 28 तहत कई बार महाविद्यालय की शिकायते हुई है लेकिन विगत कई दिनों से देखने में आया हैं जिन भी संगठन के द्वारा महाविद्यालय की शिकायत की जाती हैं उन पर बाहरी लोगो से दबाव बनाया जाता है कि शिकायत वापस ली जाए। कई कॉलेज की अनियमिता व शिकायतों को लेकर कुलपति डॉ. रेणु जैन को छात्र नेताओं ने ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से स्वप्निल कामले शहर कार्याध्यक्ष, सरफराज अंसारी प्रदेश महासचिव, मिथुन यादव प्रदेश अध्यक्ष खेल सेल ,सौरव शर्मा प्रदेश सचिव ,शहजाद बाबा उपसरपंच व अन्य लोग मौजुद थे। ज्ञापन में बताया गया कि विश्वविद्यालय के कुछ अधिकारी और कालेज संचालक द्वारा की मिलीभगत से अनियमितता हो रही है।। इसके कई तथ्य जिनमे 6 माह पूर्व शिकायत पर आज तक कोई कर्यवाही नहीं हुई है। जिस प्रकार नर्सिंग महाविद्यालयओ में कई बार शिकायत करने पर कार्यवाही नहीं हुई। बाद में न्यालय जाँच में कई नर्सिंग महाविद्यालयओ अनियमितता पाई गयी और मध्यप्रदेश में एक बड़ा नर्सिंग घोटाला उजागर हुआ। एम्पीएमएसयु यूनिवर्सिटी की छवि खराब हुई है उसी प्रकार देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में यदि समय रहते इन सभी महाविद्यालयों पर रोक नहीं लगायी गयी तो भविष्य में देवी अहिल्या विश्वविद्यालय का एक बड़ा घोटाला उजागर होगा | छात्र नेताओं ने कहा डीसीडीसी. द्वारा कार्यवाही नहीं जाती है, जिससे यह प्रतीत होता है कि वह अपने पद के प्रति गंभीर नहीं हैं। इसीलिए उन्हें उनके पद से हटा कर किसी जिम्मेदार व्यक्ति को पद पर नियुक्त किया जाये। ताकि होने वाली महाविद्यालयो की अनियमिताओ की शिकायत पर कार्यवाही हो सके और भविष्य में देवी अहिल्या विश्वविद्यालय की छवि खराब न हो।
इस सन्दर्भ में कुलपति को ज्ञापन सौंपा है। जिसमें डीसीडीसी राजीव दीक्षित की शिकायत की गई। जब राजीव दीक्षित से कुलपति के कक्ष में वार्ता हुई तोवउन्होंने सभी आरोपों को नकार दिया। जब युवा कांग्रेस नेताओं ने सबूत पेश करने की बात कही तो वह चुप हो गईं। इस पर कुलपति ने व्यक्तिगत तौर पर संज्ञान लेते हुए करवाई करने की बात की है और पूर्व में की हुई कॉलेज की शिकायतों पर भी कार्यवही करने का आश्वासन दिया। युवा कांग्रेस ने कहा है यदि सात दिवस के अंदर काम नहीं हुआ तो युवा कांग्रेस चरणबद्ध तरीके से प्रदर्शन करेगी।