Ad 1
Ad 2
Ad 3

भारत विकास परिषद शाखा वीरांगना ने सुरभि एक्सप्रेस के प्रधान संपादक केसी राजपुरिया को किया सम्मानित

संदीप शुक्ला – ग्वालियर

भारत विकास परिषद शाखा वीरांगना के दायित्व ग्रहण समारोह में सुरभि एक्सप्रेस न्यूज़  पेपर एवं सुरभि एक्सप्रेस न्यूज़ यूट्यूब चैनल के प्रधान संपादक के सी राजपुरिया को प्रवास से लौटने के उपरांत सम्मानित किया गया। भारत विकास परिषद की नवीन शाखा वीरांगना का दायित्व ग्रहण समारोह होटल गोल्ड इन फूलबाग में विगत दिनों आयोजित हुआ था। उक्त अवसर पर सुरभि एक्सप्रेस के संपादक केसी राजपुरिया नगर से बाहर प्रवास पर होने के कारण उपस्थित नहीं रह सके थे। प्रवास से वापस लौटने के बाद वरिष्ठ पत्रकार केसी राजपुरिया को आज भारत विकास परिषद शाखा वीरांगना की पदाधिकारियों ने एक अनौपचारिक समारोह आयोजित कर उन्हें सम्मानित किया। ज्ञातव्य है कि विगत दिनों आयोजित समारोह में श्रीमती रचना सोलंकी-संरक्षिका, श्रीमती सुनीता सिंह भदौरिया -अध्यक्ष, श्रीमती शैलजा सिंह सिसोदिया -सचिव,श्रीमती पूजा जैन को कोषाध्यक्ष पद के दायित्व की शपथ दिलवायी गई थी। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती कल्पना प्रदीप एवं श्रीमती ममता कुशवाह द्वारा किया गया था। कार्यक्रम संयोजिकाओं श्रीमती आस्था मराठा, श्रीमती बाला भदौरिया, श्रीमती स्वाति विरथरे, श्रीमती शैली भदौरिया द्वारा कार्यक्रम की सुन्दर रूपरेखा तैयार की गयी थी।आभार सचिव श्रीमती शैलजा सिंह सिसोदिया द्वारा व्यक्त किया गया था। होटल गोल्ड इन में हुए कार्यक्रम में शाखा सदस्या सरोज चौहान, पूजा त्रिपाठी , नीतू सिकरवार, देविका गौड़ , मंजुला समाधिया, ज्योति जैन, मनु गुप्ता, मोनिका चोपड़ा सहित अन्य शाखाओं के पदाधिकारी, प्रान्तीय प्रकल्प संयोजक आदि उपस्थित थे।


सुनीता सिंह भदौरिया अध्यक्ष -शाखा वीरांगना

3 Comments

Image

Leave a comment

Advertisement

© Tcs24News. All Rights Reserved.