वृक्ष हमें और आने वाली पीढ़ी को सुरक्षित रखने के लिए आवश्यक :- डॉ प्रवीण अग्रवाल
संदीप शुक्ला – ग्वालियर
नारी शक्ति की पुकार संस्था ने कैंसर पहाड़िया पर किया वृक्षारोपण।
ग्वालियर 9 जुलाई गत दिवस नारी शक्ति की पुकार संस्था के द्वारा कैंसर पहाड़िया जनता टेकरी हनुमान मंदिर पर 150 पौधे लगाकर वृक्षारोपण किया गया। नारी शक्ति की पुकार संस्था की सचिव दीप्ती सांघी ने बताया की इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष डॉ प्रवीण अग्रवाल एवं विशिष्ट अतिथि महिला बाल विकास विभाग के श्री राहुल पाठक थे। इस अवसर पर मुख्यअतिथि चैम्बर के अध्यक्ष डॉ प्रवीण अग्रवाल ने संस्था की तारीफ करते हुए कहा की महिलाओं के इस संघटन नारी शक्ति की पुकार ने वृक्षारोपण में अग्रणी भूमिका अदा कर सराहनीय कार्य किया है। जिसके लिए दीप्ती सांघी और उनकी पूरी टीम बधाई के पात्र है। डॉ अग्रवाल ने कहा की कोरेना ने हम सबको सन्देश दिया है की वृक्ष हमें और हमारी आने वाली पीढ़ी को सुरक्षित रखते है। इसलिए सभी लोग न केवल वृक्ष लगाए बल्कि उसके परवरिश का संकल्प भी ले।
वृक्षारोपण के इस अवसर पर संस्था की सदस्य मोनिका शर्मा, रजनी भदोरिया तृप्ति भटनागर, पिंकी आर्य,अंजली इंगले, शैलेन्द्र गोयल, रीना यादव, रामकिशन मौर्य, देवेंद्र तरेटिया ने वृक्षारोपण किया।
सादर प्रकशनार्थ
दीप्ती सांघी सचिव नारी शक्ति की पुकार – ग्वालियर