पूर्व विपक्षी नेता साजिद खान पठान के नेतृत्व में अकोला शहर जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से अकोला नगर आयुक्त को ज्ञापन दिया

ताहिर कमाल सिद्दीकी – अकोला

अतिवर्षा ने अकोला में निगम कार्यों की पोल खोल दी। अकोला शहर में 7 और 8 जुलाई को शहर के गंगानगर, शिवसेना वसाहट, निरिका नगर मार्गट, इकबाल कॉलोनी, संजय नगर, नायगांव, अकोट फॉल, कौलखेड में हुई बादल फटने जैसी बारिश के कारण बारिश का पानी घुस गया। इन इलाकों में नागरिकों के घर, अनाज, पशुचारा बारिश के पानी में भीग गये और नागरिकों को भारी आर्थिक क्षति हुई है। चूंकि इस क्षेत्र में बारिश के पानी को ले जाने के लिए कोई ठोस नालियां नहीं हैं, इसलिए इस क्षेत्र में गिरने वाला पानी जिस दिशा में मिलता है, उसी दिशा में बहता है और नागरिकों के घरों में घुस जाता है। अतः इस क्षेत्र में पक्की नालियाँ बनाने की मांग को लेकर अकोला शहर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा पूर्व विपक्षी दल नेता साजिद खान पठान के नेतृत्व में. सुनील लहणे को ज्ञापन दिया गया।
साजिद पठान ने बताया दरअसल, सरकार से हर साल मिलने वाली शहरी विकास निधि और गैर-दलित निधि का ज्यादातर हिस्सा अकोला पूर्व क्षेत्र में दिया जाता है। साथ ही अकोला नगर पालिका को प्राप्त परिसीमन निधि का वितरण भी अकोला पूर्व में कर दिया गया है। अत: अकोला पश्चिम का विकास रुका हुआ है तथा उपरोक्त क्षेत्र अकोला पश्चिम में आने के कारण इस क्षेत्र में सबसे कम विकास कार्य हुआ है। जिससे क्षेत्र में पक्की सड़कें व नालियां बनाने के लिए पर्याप्त निधि उपलब्ध नहीं है। इसलिए हर अतिवर्षा होती है तो इसका सबसे ज्यादा असर इसी इलाके पर पड़ता है।

3 Comments

Image

Leave a comment

Advertisement

© Tcs24News. All Rights Reserved.