सामाजिक संस्था मोहसिन फाउंडेशन द्वारा खजराना थाना प्रभारी का कियास्वागत व सम्मान
ताहिर कमाल सिद्दीकी – इंदौर
पुलिस कानून के रखवालों की भूमिका निभाती है। पुलिस की मुस्तैदी देखकर असामाजिक तत्वों में भय उतपन्न होता है।पुलिस व्यवस्था’ यह दर्शाती है कि पुलिस अधिकारी का काम ज़िम्मेदारी और जवाबदेही से परिपूर्ण होता है। नागरिकों में सुरक्षा की भावना प्रदान कर सकने वाली पुलिस सम्मान की हकदार है। उक्त विचार सामाजिक संस्था मोहसिन फाउंडेशन के अध्यक्ष मोहसिन पटेल ने खजराना थाना के नवागत थाना प्रभारी मनोज सिंह सेधव के स्वागत व सम्मान कार्यक्रम के अवसर पर व्यक्त किये। इस मौके पर मोहसिन फाउंडेशन के अध्यक्ष एवं संस्थापक मोहसिन पटेल बा,मोहसिन फाउंडेशन के क़ानूनी सलाहकार हाई कोर्ट एडवोकेट सैयद साजिद अली, संयोजक इफ्तिखार अहमद गुड्डू, संरक्षक रईस सेठ (नफीस बेकरी) आदि ने थाना प्रभारी का पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया व मोमेंटो देकर सम्मान से नवाज़ा।
गौरतलब रहे संस्था मोहसिन फाउंडेशन सामाजिक कार्यों के साथ-साथ शासन एवं प्रशासन के साथ मिलकर समय-समय पर जागरूकता अभियान एवं आपदा -विपदा के समय ज़रूरतमंद लोगों को राहत सामग्री उपलब्ध करवाकर मदद करती है। थाना प्रभारी मनोज सिंह सेधव ने भी संस्था के सेवा कार्यों की सराहना की।उन्होंने खजराना की समस्याओं पर चर्चा की एवं संस्था के साथ मिलकर क्षेत्र में ट्रैफिक व्यवस्थाओं मे सुधार लाने की बात कही।