Ad 1
Ad 2
Ad 3

एमिटी इंटरनेशनल स्कूल ग्वालियर द्वारा 28 /09 /24 को आर जे एन अपोलो हॉस्पिटल के सम्मिलित सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

गुलशन परुथी - ग्वालियर

सभी अतिथियों का पुष्प गुच्छों माल्यार्पण से स्वागत किया गया । मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री माननीय श्री नारायण सिंह कुशवाहा जी की गरिमामई उपस्थिति ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि रक्तदान का यह परोपकारी कार्य माननीय श्री प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्म दिवस को समर्पित है। समाज में इस प्रकार के आयोजन होते रहने चाहिए यही मानवता का मार्ग प्रशस्त करते हैं।

रक्तदान हेतु 6 Assam infantry regiment 72 Brigade Jawans unit के 20 जवानों ने उत्साह पूर्वक स्वेक्षा से रक्तदान किया। विद्यालय के शिक्षकों और अभिभावकों ने भी स्वेक्षा से रक्तदान में सहभागिता ली। विद्यालय की प्रधानाचार्या जी का मुख्य उद्देश्य रक्तदान के प्रति लोगों को जागरूक करना था। कार्यक्रम में डॉक्टर प्रियंवदा भसीन उपस्थिति थीं उन्होंने स्वच्छता की ओर विशेष ध्यान देने का आग्रह करते हुए कहा वर्तमान समय में डेंगू का प्रकोप बढ़ रहा है उसमें रक्त की अति आवश्यकता होती है तो यह रक्तदान का सहयोग लोगों के लिए बड़ा लाभदायक होगा।

प्रधानाचार्या जी ने रक्तदान के महत्व को बताते हुए कहा कि आज के विद्यार्थी देश के भावी नागरिक हैं शिक्षक अभिभावक मिलकर यह कार्य करेंगे तो देश स्वस्थ ,निरोगी , खुशहाल व संपन्न होगा।

3 Comments

Image

Leave a comment

Advertisement

© Tcs24News. All Rights Reserved.