लखीसराय जिला से आत्मानंद सिंह की रिपोर्ट साइबर ठगी मामले में तीन लोग गिरफ्तार
आत्मानंद सिंह – लखीसराय
लखीसराय में साइबर थाना पुलिस ने साइबर फ्रॉड के एक बड़े रैकेट का खुलासा करते हुए तीन साइबर फ्रॉड को गिरफ्तार किया है। इसके पास से साइबर फ्रॉड में इस्तेमाल किए जाने वाले दो लैपटॉप, एक प्रिंटर, पांच मोबाइल को जब्त किया गया है। साइबर डीएसपी सुचित्रा कुमारी ने बताया कि हलसी थाना क्षेत्र के बहछा गांव के रहनेवाले कृष्णा मांझी ने अपने एसबीआई एकाउंट से 31 हजार 400 सौ रूपए की अवैध निकासी की शिकायत की। जिसके बाद जब इस एकाउंट की जांच की गई तो पता चला कि थम क्लोनिंग के जरिए अवैध तरीके से पैसे की निकासी की गई है। साइबर पुलिस ने इस मामले में तीन साइबर फ्रॉड आनंद यादव उर्फ नीतीश जो शेखपुरा जिले के मेहुस थाना का रहनेवाला है, वहीं राजीव कुमार एवं संजीत कुमार उर्फ बप्पी लहरी जो हिसुआ नालंदा का रहनेवाला है इसे गिरफ्तार किया गया है। साइबर डीएसपी सुचित्रा कुमारी ने बताया कि पुलिस इस पूरे नेटवर्क में शामिल बाकी आरोपियों की पहचान में जुट गई है।