खजराना कर्बला के विकास के लिए बादशाह परिवार का किया सम्मान।
ताहिर कमाल सिद्दीकी – इंदौर
मोहर्रम पर खजराना कर्बला में ताज़िये पहुंचे। हज़रत इमाम हुसैन की शहादत को याद कर अक़ीदतमंद लोगों ने ताज़िये की ज़ियारत की। खजराना कर्बला में जायरीनों की सुविधाएं पहले से बढ़ चुकी हैं।इस मौके पर हुसैनी कमेटी द्वारा क्षेत्र के समाजसेवियों का स्वागत सम्मान किया गया। कर्बला में अपनी जेब से लगभग एक करोड़ के विकास कार्य करने वाले बादशाह परिवार का सम्मान हुसैनी एकता कमेटी द्वारा किया गया। खास बात यह कि खजराना कर्बला के तमाम विकास कार्य करने का बीड़ा उठाते हए समाजसेवी असगर पटेल बादशाह परिवार ने खजराना करबला के आलीशान 2 गेट, बाउंड्रीवाल, सीमेंट कांक्रीट स्लैब आदि विकास कार्य व जीर्णोद्वार कार्य किए। जिससे जायरीनों को काफी सुविधा मिलेगी। कर्बला विकास में उल्लेखनीय योगदान देने पर बादशाह परिवार के प्रमुख हाजी असग़र पटेल बादशाह, शाहरुख पटेल बादशाह का स्वागत सम्मान हुसैनी कमेटी के छोटा रशीद पटेल और हाजी चाँद खां पठान ने किया। खजराना के विकास के लिए पार्षद हाजी उस्मान पटेल एवं इक़बाल ख़ान को भी सम्मानित किया। इस मौके पर कुदरत पटेल पहलवान, हनी फ़क़रू पटेल मामा भी विशेष रूप से मौजूद थे। आखिर में सभी का आभार छोटा रशीद पटेल ने माना।