केबिनेट मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया द्वारा “एक पेड माँ के नाम” वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन।
रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी – झाबुआ
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के संकल्प को साकार करने के लिए सोमवार को “एक पेड माँ के नाम अभियान” के अंतर्गत कक्ष क्रमांक 153 वनक्षेत्र गोपालपुरा में मुख्य अतिथि केबिनेट मंत्री महिला एवं बाल विकास विभाग सुश्री निर्मला भूरिया की उपस्थिति में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
वृक्षारोपण गोपालपुरा वनक्षेत्र में केबिनेट मंत्री महिला एवं बाल विकास विभाग सुश्री निर्मला भूरिया के द्वारा एक पेड़ माँ के नाम उपलक्ष्य में आम के पौधों का रोपण किया गया। साथ ही अन्य सभी जनप्रतिनिधिगण अधिकारियों कर्मचारियों एवं ग्रामिणों के द्वारा ऑवला, चिरोल, पिपल बरगद, करंज, नीम, जामफल, सीताफल आदि प्रजातियों के 5000 पौधों का रोपण किया गया। उद्धबोदन में केबिनेट मंत्री द्वारा पेड-पौधों के महत्व के बारें में विस्तृत रूप से बताया, कालुसिंग निनामा रावकेश सॉलकी हरेसिंग ठाकुर, वनमण्डलाधिकारी झाबुआ, अपर कलेक्टर एस.एस. मुजाल्दा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झाबुआ प्रेमलाल कुर्वे,अलिन कुमार राठौर अनुविभागीय अधिकारी पेटलावद आदि ने उद्धबोदन दिया। प्रदीप कछावा उप वनमंडलाधिकारी झाबुआ द्वारा कार्यक्रम में आभार व्यक्त किया गया।
वनमण्डलाधिकारी हरेसिंह ठाकुर, उपवनमण्डलाधिकारी झाबुआ प्रदीप कछावा,अपर कलेक्टर एस. एस. मुजाल्दा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रेमलाल कुर्वे,अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पेटलावद अनिल कुमार राठौर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी पेटलावद दिक्षित, वन परिक्षेत्राधिकरी झाबुआ हरिशकर पाण्डे, वन परिक्षेत्र अधिकारी पेटलावद ओम प्रकाश बिरला एवं ग्राम गोपालपुरा, माईयागेली, रूपगढ़, झोसर के ग्रामीण उपस्थित थे।