मोहर्रम की 7 तारीख हलीम का प्रोग्राम समाज जनों को दी गई दावत लज्जित पकवान का उठाया लुत्फ
रहीम शेरानी हिंदुस्तानी झाबुआ
- थांदला में मोहर्रम का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है
आज मोहर्रम की 7 तारीख है आज जिसे मेहंदी कहा जाता है आज नूरी गार्डन में कादर शेख निजामी की जानिब से हलीम (खिचड़ा) का प्रोग्राम किया गया है।जिसे समाज के लोगों एवं सभी ने हलीम का आनंद लिया मौलाना साहब ने फतिया पड़ी वैसे तो 7 दिनों से मस्जिद में तकरीर चल रही है इमाम हुसैन की शहादत पर हुसैन ने अन्याय के खिलाफ आवाज उठाई थी मौलाना साहब ने बताया कि इमाम हुसैन दुनिया के रहनुमा बनकर आए थे।
- आज भी पूरी दुनिया में हुसैन का चर्चा हो रहा है।
मौलाना साहब ने दुआ की या हुसैन हमारे मुल्क हिंदुस्तान में अच्छी बारिश हो पूरी दुनिया में सुख शांति अमन चेन भाईचारा कायम रहे ओर हिंदुस्तान का हर शख्स खुश रहे इस तरहा की दुआएं खेर की गई ! इस मौके पर उपस्थित हाजी मुन्ना भाई, हाजी करीम लाला, हाजी शाहिद खान, हाजी सईद भाई, हजजानी मोहम्मदी बी हजजानी नजमा बी हज्जानी मेहसर बी अफसाना शेख, पत्रकार इमरान भाई, साजिद शेख, वसीम लाला, कुद्दूस शेख, रजा शेख, रहुफ शेख आरिफ शेख, अयान शेख, आदी युवा साथियों एवं खिचड़ा बनाने वाले मुन्ना भाई का भी सराहनिय योगदान रहा !