खजराना में आज निकलेगा हुसैनी परचम
ताहिर कमाल सिद्दीकी – इंदौर
मोहर्रम के महीने में मुस्लिम बस्तियों में विभिन्न आयोजन हो रहे हैं। अल-हुसैनी कमेटी द्वारा खजराना में हबीब कालोनी से आज 14 जुलाई को रात 9 बजे धूमधाम से हुसैनी परचम का परम्परागत जुलूस निकाला जाएगा। जो ज़मज़म चौराहा तक जाएगा, यहां से पुनः हबीब कॉलोनी चौराहा पर पहुंचकर जुलूस का समापन होगा। आयोजक सलीम पठान ने बताया हर साल मोहर्रम की सात तारीख को खजराना क्षेत्र में हुसैनी परचम का जुलूस निकालते हैं। जुलूस में हुसैनी परचम लहरायेंगे व घोड़े,बग्घी आदि शामिल रहेंगे।