कर्बला मेला कमेटी में इमरान हाजी और सोहेल हाजी सहसचिव व शाहिद खान सदस्य नियुक्त
ताहिर कमाल सिद्दीकी – इंदौर
कर्बला में मेले को सुचारू रूप से चलाने के लिए कर्बला मेला कमेटी बनाई गई है। कर्बला कमेटी के अध्यक्ष फ़ारूक़ राईन, सचिव बबलू खान व मोहसिन खान चम्पाबाग वालों ने बताया बंटी अध्यक्षता में बनी कर्बला मेला कमेटी मेला कमेटी में इमरान हाजी और सोहेल हाजी सहसचिव व शाहिद खान सदस्य नियुक्त किये गए। इनकी नियुक्ति जिला वक्फ कमेटी के अध्यक्ष रेहान शेख की सहमति पर हुई। कमेटी के नवनियुक्त पदाधिकारियों को भाजपा नेता महफूज़ पठान, डॉ. रिज़वान पटेल,जमील लाला, अमजद लाला, सजिद अंसारी आदि ने बधाई दी।