Ad 1
Ad 2
Ad 3

लोगों के लिए मिसाल बनी मां-बेटे की यह पहल।

ताहिर कमाल सिद्दीकी – इंदौर

मां के साथ बेटों और बीसएफ जवानों ने पौधे लगाकर पर्यावरण प्रेम का दिया सन्देश। जुमे की नमाज़ बाद खजराना के नायता पटेल समाज के एक परिवार ने अनूठे अंदाज़ से पोधोरोपण कर सामाजिक जिम्मेदारी को निभाने का प्रेरक संदेश दिया। नायता पटेल समाज के समाजसेवी अन्नू पटेल अपनी माता अमीना पटेल के साथ रेवती रेंज पौधे लगाने पहुंचे। जहां बीसएफ के जवानों ने माता का स्वागत कर उनका आशीर्वाद लिया। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के आह्वान पर 51 लाख वृक्षारोपण अभियान में पटेल परिवार ने जो जागरूकता का परिचय दिया उसको सभी तरफ सराहना हो रही है। इस दौरान माता अमीना पटेल, अन्नू पटेल और उनके बेटे अमन पटेल और बीएसएफ जवानों ने ने आम, नीम, जामुन, बदाम कनैल आदि का पौधरोपण किया। जहां नायता पटेल समाज की बुजुर्ग महिला अमीना पटेल ने सभी को नसीहत देते हुए कहा पौधे लगाए हैं इनकी देखभाल करना। साथ ही शपथ दिलाई कि हम अब कभी पेड़ को नहीं काटेंगे और न दूसरों को काटने देंगे। साथ ही कम से कम एक- एक पौधा लगाने के लिए प्रेरित करेंगे।

Advertisement

Advertisement Image

Leave a comment