Ad 1
Ad 2
Ad 3

कर्बला मेला कमेटी का ऐलान अंसारी अध्यक्ष, मुदस्सिर और, शाहनवाज सचिव बनाये गए।

ताहिर कमाल सिद्दीकी – इंदौर।

मोहर्रम पर इंदौर जिला का सबसे बड़ा मेला कर्बला मैदान पर प्रतिवर्ष परपम्परागत रूप से लगता है। मेले के संचालन के लिए अलग से कमेटी बनाई गयी और उसका ऐलान किया गया। इस बार कर्बला मेला कमेटी को लेकर मध्यप्रदेश वक्फ बोर्ड अध्यक्ष सनवर पटेल के निर्देश पर कर्बला कमेटी के अध्यक्ष फारूक राईन ने युवा चेहरे को अवसर देते हुए बंटी अंसारी को
कर्बला मेला कमेटी के अध्यक्ष की ज़िम्मेदारी सौंपी है। साथ ही मुदस्सिर कुरैशी और शाहनवाज़ खान को सचिव बनाया है। कमेटी बनने से पहले जिला वक्फ कमेटी के अध्यक्ष रेहान शेख और भाजपा नेता महफूज़ पठान की सहमति के बाद ही अधिकृत घोषण की गई।

कर्बला मेला कमेटी के पदाधिकारियों ने उपाध्यक्ष अमजद खान और सचिव बब्लू खान व भाजपा संगठन का आभार माना कि उन्होंने यह जिम्मेदारी सौंपने के लिये उनपर विश्वास जताया। मेला कमेटी के नवनियुक्त पदाधिकारियों को डॉक्टर रिज़वान पटेल, जमील लाला, इम्तियाज मेमन आदि ने बधाई दी।

3 Comments

Image

Leave a comment

Advertisement

© Tcs24News. All Rights Reserved.