Ad 1
Ad 2
Ad 3

मेघनगर सेंट अर्नोल्ड स्कूल में नए छात्र परिषद का गठन एवं शपथ विधि समारोह संपन्न

रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी – झाबुआ

मेघनगर सेंट अर्नाल्ड स्कूल मैं सत्र 2024-25 हेतु नए छात्र परिषद का गठन, स्थापना एवं शपथ विधि समारोह आयोजित किया गया। अतिथियों द्वारा दीप प्रज्रलवन व रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ संपन्न हुआ जिसमें हेड बॉय हर्ष झा, हेड गर्ल रोशनी खेमसरा ,कैप्टन प्रकृति लोधी, नीलकंठ बिलवाल, एंजेल चारेल,उप कैप्टन विधि नायक, प्रतीक प्रजापत, अलवीरा खान ,मीत देवाना,ने शपथ ग्रहण कीया।


मुख्य अतिथि एन.एस. नायक ने अपने उद्बोधन में स्कूल के मैनेजमेंट शिक्षक गण और बच्चों की सराहना करते हुए बच्चों को जीवन में नियमितता, अनुशासन और समय के पाबंदी के महत्व पर प्रकाश डाला एवं इस सत्र में मेरिट में आने वाले दो बच्चों के लिए ₹5000/-5000/ के पुरस्कार देने की घोषणा की। साथ ही मेरिट लिस्ट में आने वाले बच्चों को प्रोत्साहन स्वरूप ड्रेस देने का भी घोषणा किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथियों द्वारा स्कूल प्रांगण में वृक्षारोपण किया गया एवं शिक्षक गण अतिथियों एवं बच्चों ने प्रकृति को हरा भरा रखते हुए पर्यावरण बचाने का संकल्प लिया। अतिथियों का स्वागत एवं आभार प्रदर्शन फादर एंड्रयूज द्वारा किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मेघनगर बीईओ श्री एन .एस. नायक ,बिशप पीटर खराड़ी कैथोलिक डायोसिस ऑफ़ झाबुआ मैनेजर फादर डिमेलो, फादर जोमोन जेम्स, पालक संघ- अध्यक्ष जेम्स पॉल, प्राचार्य फादर एंड्रयूस लोबु, उप प्राचार्य सिस्टर दीपा शिक्षक- गण पालक- गण उपस्थित थे,कार्यक्रम का संचालन शिक्षक नेहा मेहता रोहित गणावा, सुशील बिलवाल, अभिषेक ओहरी द्वारा किया गया।

3 Comments

Image

Leave a comment

Advertisement

© Tcs24News. All Rights Reserved.