Ad 1
Ad 2
Ad 3

सभापति श्री तोमर एवं नेता प्रतिपक्ष ने निगम सेवा से सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों को दी विदाई

पवन परुथी मप्र ग्वालियर

सभापति श्री मनोज सिंह तोमर ने कहा कि आज निगम सेवा से सेवानिवृत्त होने वाले सभी कर्मचारियों ने जिस प्रकार निगम की सेवा पूरे मन से की है उसी प्रकार अब पूरे मन से परिवार को समय देना। इस अवसर पर सेवानिवृत्त होने वाले सभी कर्मचारियों को शाल, श्रीफल प्रदान कर सम्मानित किया गया तथा कर्मचारियों के पीएफ की राशि बैंक खाते में पहुँचाई गई। इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष श्री हरिपाल, पार्षद श्री देवेन्द्र राठौर, श्री विवेक सोनू त्रिपाठी, श्री रवि तोमर, पूर्व पार्षद श्री दिनेश सिकरवार, पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा श्री कमल माखीजानी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सचिव श्री बृजेश श्रीवास्तव ने किया।

जलविहार स्थित सभा भवन में आयोजित सेवानिवृत कर्मचारियों के विदाई समारोह के अवसर पर नेता प्रतिपक्ष श्री हरिपाल ने सभी सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों को परिवार के प्रति अपनी जिम्मेदारियों के लिए शुभकामनाएं दी।  आज सेवा निवृत्त हुए कर्मचारियों में सफाई संरक्षक श्रीमती माया पत्नि श्री सीताराम, श्री भंवर  पुत्र श्री हब्बू, श्री फतेह पुत्र कुंदन, उप स्वा. पर्य श्री सुरेश पुत्र संतोषी एवं गार्ड श्री छविराम आदि शामिल हैं।  विदाई समारोह में निगम के अनेक अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

3 Comments

Image

Leave a comment

Advertisement

© Tcs24News. All Rights Reserved.