मेघनगर के प्रसिद्ध पडवाल हॉस्पिटल में रोटरी क्लब अपना के तत्वाधान में रक्तदान शिविर दिनांक 1 जुलाई को
रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी | झाबुआ |
मेघनगर के प्रसिद्ध पडवाल हॉस्पिटल में रक्तदान शिविर दिनांक 1 जुलाई को मुख्य अतिथि श्री दयाराम दास महाराज, शपथ अधिकारी पीडीजी अशोक तातेड, विशेष अतिथि राहुल मुथा सहा.गवर्नर मेघनगर रोटरी क्लब अपना के नवनिर्वाचित अध्यक्ष महेंद्र सिंह सोलंकी एवं सचिव कमलेश कुमार गरवाल की ताज पौशी एवं अध्यक्ष पद से नवाजे जाने के साथ दिनांक 1 जुलाई को रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है !
नवनिर्वाचित अध्यक्ष के द्वारा बोर्ड का गठन कर बोर्ड के गठन की संपूर्ण जानकारी शाजा की जाएगी जिसमें यह रहेंगे सदस्य एवं पदाधिकारी श्रीमती माया शर्मा उपाध्यक्ष, संरक्षक विनोद बाफना एवं अजय वीर सिंह,
रोटरी क्लब के फाउंडेशन चेयर मेन मांगीलाल नायक, क्लब ट्रेनर बहादुर सिंह चौहान, मेंबरशिप डेवलपमेंट पंकज राका, पब्लिक इमेज एवं ब्लड डोनेशन चेयर मेन डाक्टर किशोर नायक, क्लब सर्विस प्रोजेक्टर जयंत सिंगल, स्वास्थ्य अध्यक्ष, महेश प्रजापत, एवं योगेश नायक, इवेंट मैनेजमेंट, श्रीमती चंदनबाला शर्मा, श्रीमती कुसुम सोलंकी, कांतिलाल नीमा, कयूम खान, लीगल एडवाईजर दीपक व्यास यंग विंटर कास्ट कॉन्टैक्ट लोकेंद्र शर्मा, जनरल सेक्रेटरी अभय जैन कार्यक्रम संचालक जयंत बैरागी लिटरेसी अध्यक्ष कांतिलाल नीमा को सर्व सहमति से नवाजा गया है रोटरी क्लब अपना के नवनिर्वाचित अध्यक्ष महेंद्र सिंह सोलंकी सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों की घोषणा कर विस्तार से बताएंगे !
रोटरी क्लब अपना के संस्थापक अध्यक्ष भरत मिस्त्री ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 1 जुलाई को नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं सचिव एवं पूरी बॉडी का शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम आयोजित होगा जिसमे नगर के सेवाभावी डॉक्टरो एवं कलमकारों का सम्मान भी किया जाएगा यह भव्य कार्यक्रम 1 जुलाई को नगर के प्रसिद्ध पडवाल हॉस्पिटल मेघनगर की झाबुआ रोड पर आयोजित किया जा रहा है !