एमआईसी विद्युत प्रभारी ने ली अधिकारियों की बैठक, स्ट्रीट लाइट की समस्या के निराकरण करने के दिए निर्देश
गुलशन परुथी– ग्वालियर
ग्वालियर दिनांक 26 जून 2024- मेयर इन कांउसिल में विद्युत एवं यांत्रिकी विभाग के प्रभारी सदस्य श्री विनोद माठू यादव ने आज बुधवार को नगर निगम के विद्युत विभाग की बैठक ली तथा शहर में सुचारू स्ट्रीट लाइट व्यवस्था को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
निगम मुख्यालय के बैठक सभागार में आयोजित बैठक में उपनेता सत्ता पक्ष श्री योगेन्द्र मंगल यादव, एमआईसी सदस्य श्री शकील मंसूरी, पार्षद श्री अंकित कठ्ठल, श्री प्रमोद खरे, श्री मनोज राजपूत, श्रीमती अनीता रामू धाकड, अधीक्षण यंत्री विद्युत श्री कीर्तिवर्धन मिश्रा, नोडल अधिकारी विद्युत श्री रामबाबू दिनकर, स्मार्ट सिटी से श्री सुबोध खरे सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
बैठक में प्रभारी सदस्य श्री यादव ने शहर में स्ट्रीट लाइटों को लेकर लगातार मिल रही शिकायतों की समीक्षा की तथा संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था देख रही एचपीएल कंपनी की टीम के सदस्य प्रतिदिन क्षेत्र में पार्षदों से सम्पर्क करें तथा पार्षद गणों द्वारा एंव अन्य माध्यमों से मिली शिकायतों का समय सीमा में निराकरण करायें एवं उनके साथ पूर्व की तरह वार्ड में निगम से भी कर्मचारी रहे। जिससे विद्युत संबंधित समस्या का निराकरण सुगमता से हो सके।
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि कई क्षेत्रों में रात में तो लाइट बंद रहती है और कई क्षेत्रों में दिनभर लाइट जलती है। तो संबंधित एजेंसी के कर्मचारी लगातार निरीक्षण करें और विद्युत संबंधी समस्याओं का निराकरण करें। प्रभारी सदस्य द्वारा नगर निगम के विद्युत विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी मांगी। इसके साथ ही विद्युत के स्टोर एवं स्टाफ की जानकारी भी उपलब्ध कराने को कहा।