Ad 1
Ad 2
Ad 3

नए शैक्षणिक सत्र में आंगनवाड़ी बच्चों को सामग्री वितरण और रंगारंग कार्यक्रम.

ताहिर कमाल सिद्दीकी | इंदौर।

गुजराती आर्टस & लॉ कॉलेज एलुमनी ग्रुप द्वारा नए शैक्षणिक सत्र के अवसर पर आंगनवाड़ी के जरूरतमंद बच्चों को विभिन्न शैक्षणिक सहायक सामग्री प्रदान की गई यह जानकारी देते हुए ग्रुप के संयोजक प्रवीण नागदिवे ने बताया कि बाणगंगा स्थित मुखर्जी नगर के आंगनबाड़ी केंद्र में लगभग 70 बच्चों को एक कार्यक्रम के दौरान यह सामग्री प्रदान की गई इस दौरान बच्चों के लिए रंगारंग कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। जिसमें जितेंद्र खरे ने बच्चे मन के सच्चे सारे जग की आँख के तारे गीत सुनाया, वहीं हुकुम सूर्या ने भी बच्चों का गीत गाकर मनोरंजन किया ।

आंगनवाड़ी के छोटे-छोटे बच्चों ने भी अपनी प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम में विशेष रूप से मनीषा नागदिवे, राहुल शुक्ला, विनोद पटेल, राकेश अहिरवार, जैनब , सादिक अली, नरेंद्र शर्मा, अजय शर्मा, दीपक मलोरिया, रूपेश यादव, मुरली भोजक, भारती शर्मा, सोनाली बोस, किरण कौल, जगदीश पटेल, सुनील गुप्ता, मनोज नामदेव, अजय चोरे, लक्ष्मीकांत सोनी, योगेश पंचाल, सिमरन सेठ, संजय नलया, सुनील मुलवाला, नीरज अब्राहम, प्रशांत इंदुरकर, वर्षा शास्त्री, समंदर सिंह, राजकुमार जेसवाल , राजेश सुनहरे, सुनीता शर्मा, अंशुमन व्यास, मुकेश चौधरी, वर्षा भगत, कैलाश पंजाबी, सुरेंद्र गोठवाल, जितेंद्र गुप्ता, परवेज, दिनेश अग्रवाल, परवीन मेहरा, अर्जुन, आभा भंडारी, उमाशंकर ठाकरे, हुकुम सूर्या, शीला कैथवास, रवि नरवरिया, अंजुम पारेख, रंजना उपाध्याय, देव नारायण, कमल चौहान, लोकेन्द्र छाजेड़, अनिल गायकवाड़, प्रकाश टकणेंत, मनीष मुकाती, बलनित राजपाल, जया जसवानी, विनोद तम्बोली, दिनेश अग्रवाल, अर्चना बघेल, वुअसत बहार का विशेष सहयोग रहा। आभार प्रदर्शन आंगनवाड़ी प्रभारी श्रीमती कुसुम ने किया।

3 Comments

Image

Leave a comment

Advertisement

Get In Touch

National Apartment Akot File Akola Maharashtra - 444001

(+91) 94275 90781

info@thecurrentscenario.in

Follow Us
Our Team

English News Paper

Join Our News
Our Partners
Partner 1