Ad 1
Ad 2
Ad 3

कटे होंठ, फटे तालू की सर्जरी का शिविर 6 जुलाई को

ताहिर कमाल सिद्दीकी | इंदौर।

ज़रूरतमन्द लोगों की मदद के लिए आगे रहने वाली संस्था द सेवियर यूथ वेलफेयर एसोसिएशन के सहयोग से कटे होंट, फटे तालू की सर्जरी के लिए विशेष शिविर का आयोजन 6 जुलाई को प्रायवेट हॉस्पिटल पर किया जाएगा। शिविर में सर्जरी के लिए 86 सिलावटपुरा मेनरोड़ पर रजिस्ट्रेशन किये जा रहे हैं। शकील शेख ने बताया इस्लामी नये साल की आमद पर फ्री सर्जरी शिविर लगाया जा रहा है।

जिसमें जिन बच्चों के होठ कटे या फटे है, तालु में छेद है या जबान चिपकी हुई है, ऐसे मरीज़ जो आग से जले है और उनकी त्वचा में विकृति पैदा हो गई है, चेहरा जला हुआ है। ऐसे मरीज तुरंत रजिस्ट्रेशन करवाएं ओर फ्री सर्जरी कैंप का फ़ायदा उठाये। ख्याति प्राप्त व प्रसिद्ध चिकित्सक द्वारा 6 जुलाई, को रजिस्ट्रेशन करवा चुके बच्चों का फ्री सर्जरी की जाएगी। ग्रुप का मक़सद लोगों के बुनियादी सुविधाएं जैसे स्वास्थ्य, शिक्षा एवं रोजगार से जोड़ना है। ताकि समाज और मुल्क की तरक्की हो सके।

3 Comments

Image

Leave a comment

Advertisement

© Tcs24News. All Rights Reserved.