Ad 1
Ad 2
Ad 3

भारतीय पत्रकारिता महोत्सव की सूफियाना संगीत शाम में कपिल ने बांधा समां

ताहिर कमाल सिद्दीकी | इंदौर 

इंदौर। कमाल की गायिकी, खूबसूरत अदायगी और दिलचस्प गुफ्तगू के साथ बीती शाम स्टेट जाल सभागार में सूफी गायक कपिल पुरोहित ने खूब समां बांधा। भारतीय पत्रकारिता महोत्सव के दूसरे दिन की शाम सूफी संगीत के नाम रही। इस मौके पर सूफी गायक कपिल पुरोहित और सिमरजीत कौर ने सूफी गीतोंकी दमदार प्रस्तुति श्रोता लंबे समय तक अपनी स्मृतियों में सहेज कर रखेगें।


दोनों फनकारों ने सूफी गीतों और भजनों को जिस अलहदा अंदाज और मूड मे गाया कि सुनने वालों ने जी भर कर दाद दी।
“लागी तुमसे मन की लगन” की सूफियाना पेशकश से लेकर आखिरी प्रस्तुति तक दिल को छूने वाले गीत संगीत से गुलजार रही।
स्टेट प्रेस क्लब मध्यप्रदेश के अध्यक्ष प्रवीण खारीवाल ने बताया इस सूफी महफ़िल में मुख्य अतिथि के रूप में DHL इंफ्राबुल्स के चेयरमैन संतोषसिंह और दुबई से पधारे डॉ. जितेंद्र मतलानी ने शिरकत की। अतिथियो और कलाकारों का स्वागत प्रवीण कुमार खारीवाल, सुदेश तिवारी और पुष्पकर सोनी ने किया। कपिल और सिमरन ने एक से बढ़कर एक गीत बाकमाल अंदाज़ में पेश किए तो सुनने वाले अंत तक कुर्सी छोड़कर नहीं उठे। उन्होंने “दमादम मस्त कलंदर”, “छाप तिलक सब छीनी रे”,
“मैं प्रेम का प्याला पी आया”, “काली काली जुल्फों”, “ये मोह मोह के धागे”, “लगन लागी तुमसे मन की लगन”, “हमारी अटरिया पर”, “मन लागो यार मेरा फकीरी में” जैसे सूफी मिजाज के गीतों और भजनों पर लोग झूमते रहे।


कपिल पुरोहित की खासियत है कि वे लंबी लंबी तान खीचते है और सामान्य पिच पर गाते है जिसमें उनके स्वर साफ सुनाई देते है। यही वजह है कि वे महान गायक कैलाश खैर, सुखविंदर सिंह के साथ भी पूरा न्याय कर पाते है। संगीत सयोजन रूपक जाधव का था।संगतकारों में योगेश्, सचिन, जयंत, प्रशांत ने भी अच्छा साथ दिया। कार्यक्रम का संचालन किया जितेंद्र सिंह भाटिया ने किया और आभार सुदेश तिवारी ने माना। कुल मिलाकर एक कामयाब महफ़िल के लिए स्टेट प्रेस क्लब बधाई की हकदार हैं।

3 Comments

Image

Leave a comment

Advertisement

© Tcs24News. All Rights Reserved.