चार धाम यात्रा से लौटे यात्रियों का थांदला नगर में विशाल चल समारोह निकला गया
रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी झाबुआ
थांदला चार धाम की यात्रा पुरी कर लौटने पे गवली समाज द्वारा विशाल चल समारोह निकाला गया चल समारोह सावरिया सेठ मंदिर से शुरू हुआ नगर के मुख्य मार्गो से होते हुए पुनः मंदिर पहुचा चल समारोह का नगर की सामाजिक संस्थाओ ओर राजनीतिक दलों द्वारा भव्य स्वागत किया गया !
समाज द्वारा शाम को मेट्रो गार्डन में सहभोज का भी आयोजन किया इस चल समारोह में गवली समाज के साथ साथ नगर के सभी समाज के लोगो ने शामिल होकर यात्रा कर आने वालों को शुभकामनाएं ओर बधाइयां प्रेषित की !