Ad 1
Ad 2
Ad 3

रोटरी क्लब अपना मेघनगर पद ग्रहण एवं सम्मान समारोह संपन्न

ब्यूरो चीफ रहीम शेरानी हिंदुस्तानी – झाबुआ

नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं पत्रकार रहीम शेरानी द्वारा ब्लड डोनेट किया गया।

आदिवासी बाहुल्य झाबुआ जिले के मेघनगर के प्रसिद्ध पडवाल हॉस्पिटल में रक्तदान शिविर एवं रोटरी क्लब अपना का पद ग्रहण एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम गरिमामय वातावरण में बारिश की रिमझिम फुहारो के चलते संपन्न हुआ ।

पद ग्रहण एवं सम्मान समारोह मैं स्वागत उद्बोधन रोटरी क्लब अपना की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती चंदनबाला शर्मा ने सभी मंचासीन अतिथियों का स्वागत कर रोटरी क्लब द्वारा किए गए कार्यों से अवगत कराया गया । आगामी क्लब की गतिविधियां प्रतिवेदन रोटरी क्लब के संस्थापक अध्यक्ष भरत मिस्त्री द्वारा संबोधित करते हुए कहां के रोटरी क्लब हमेशा मानव सेवा के कार्यों में अग्रणी रहती है हमारे द्वारा दी जाने वाली तमाम सेवाऔ से अवगत कराया गया प्रतिवेदन प्रस्तुत के पश्चात पीडीजी अशोक तातेड़ ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष सचिव एवं क्लब के पदाधिकारी एवं सभी सदस्यों को रोटरी परंपरा अनुसार शपथ दिलाई गई । नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं सचिव को अध्यक्ष पद पर पदासीन करवाया गया नवनिर्वाचित अध्यक्ष महेंद्र सिंह सोलंकी ने अपने उद्बोधन में बताया मैं 4 वर्ष पूर्व रोटरी क्लब में आया और आज मुझे क्लब के सभी सदस्यों ने अध्यक्ष पद दायित्व सौपा है मैं आप सभी के सहयोग से पहले से बेहतर करने का प्रयास करूंगा हम रोटेरियन बोलने में विश्वास नहीं रखते हम काम करने में ज्यादा विश्वास रखते हैं इसलिए यह नहीं कहते की मैं यह कर दूंगा वह कर दूंगा इतना करूंगा काम करके दिखाएंगे तो अच्छा लगेगा आज नववर्ष के उपलक्ष में एवं मेरे कार्यकाल के प्रथम दिन ग्रामीण क्षेत्र की स्कूल के चोथी एवं पांचवी कक्षा के बच्चों को 5000 कॉपी बांटने का लक्ष्य रखा है एवं पहली से पांचवीं के सभी बच्चों को केटबरी बिस्किट दिए जाएंगे चोथी एवं पांचवी के प्रति बच्चों को चार कॉपी दी जाएगी इसी कड़ी में आज सर्वप्रथम पीपलखुटा गुरुकुल के बच्चों के लिए कांपिया मंच के माध्यम से दी जा रही है ओर भी कांपियो स्कूल के बच्चों की संख्या अनुसार बंडल बना कर तैयार हे वह भी पांच तारीख तक ग्रामीण स्कूलों में भेज दी जाएगी इसी तरह से आगे भी शिक्षा स्वास्थ्य के क्षेत्र में कार्य करेंगे एवं जो स्थाई प्रकल्प है उनका विस्तार भी हम करेंगे शपथ अधिकारी पीजी अशोक तातेड द्वारा की जा रही है प्रशंसा करते हुए कहा कि मेघनगर जैसे शहर में रोटरी में नगर वासियों का एक विश्वास जीता है जिससे नगर के जरुरत मद लोगो रोटरी द्वारा चलाए जा रहे प्रकल्पों का उपयोग कर रहे हैं और यह रोटरी की एक अच्छी खासी इमेज है आप लोगों के कार्यों ने लोगों का विश्वास जीता है सही मायने में आप लोग धरातल पर कार्य करते हैं और वह प्रशासनीय है।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पीपलखुटा धाम के महंत दयाराम दास जी महाराज ने भी अपने उद्बोधन में रोटरी के कार्यों की बहुत प्रशंसा की और उन्होंने बताया कि रोटरी एक बहुत बड़ी संस्था है और इस संस्था का मेघनगर जैसे शहर में इस तरह से कार्य करना नगर के ही नहीं साथ ही पूरे जिले के लिए एक गर्व की बात है आप सभी को बहुत-बहुत धन्यवाद और भगवान राम जी का आशीर्वाद सदैव आप पर बना रहे और इसी तरह से सेवा के कार्य करते रहें।

रोटरी को अपना के संस्थापक अध्यक्ष भारत मिस्त्री ने बताया कि इसी कार्यक्रम में रोटरी क्लब अपना को अपटाउन इंदौर द्वारा दो कोंसिट्रेटर मशीन चिकित्सा उपकरण बैंक को भेंट की गई है इन मशीनों की लागत करीब डेढ़ लाख रुपया लगभग है, साथी इसी अवसर पर रोटरी द्वारा किए जा रहे कार्यों को देखते हुए चार नए सदस्यों छतर सिंह नायक, डॉ अशोक यादव, डॉक्टर जीतू मोड़िया डॉक्टर योगेश नायक, को रोटरी की सदस्यता ग्रहण कराई गई !

झाबुआ की टीम के द्वारा ब्लड लिया गया

रोटरी क्लब के नवनिर्वाचित अध्यक्ष महेंद्र सोलंकी एवं पत्रकार रहीम शेरानी ने भी ब्लड डोनेट किया।

डॉक्टर डे एवं सीए डे के अवसर पर रोटरी क्लब के नवनिर्वाचित अध्यक्ष के प्रथम कार्यकाल मे पब्लिक इमेज चेयरमेन डॉक्टर किशोर नायक के नेतृत्व में नगर के सेवाभावी डॉक्टर एवं चार्टर्ड अकाउंटेंट बलवंत हाड, जनक कठोठा को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किए गए !

इस अवसर पर उपस्थित रोटेरियन बहादुर सिंह चौहान गोविंद सिंह चौहान जयंत सिंगल कांतिलाल नीमा मांगीलाल नायक कुसुम सोलंकी कयूम खान आदि उपस्थित रहे कार्यक्रम का सफल संचालन रोटेरियन जयेंद्र बैरागी एवं आभार कमलेश गरवाल ने माना कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रीय गान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया !

3 Comments

Image

Leave a comment

Advertisement

© Tcs24News. All Rights Reserved.