Ad 1
Ad 2
Ad 3

क्राइम ब्रांच ग्वालियर ने अवैध जुए के अड्डे पर की कार्रवाई |

पवन परुथी | मप्र ग्वालियर |

क्राइम ब्रांच ग्वालियर ने सत्कार गेस्ट हाउस में हार जीत पर दाब लगाकर जुआ खेल रहे 05 जुआरियों व मालिक को पकड़ा, 4 लाख 20 हजार 130 रूपये नगद व ताश की गड्डी, दो आईफोन एवं दो एंड्रॉयड मोबाइल जप्त

पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह,भापुसे के निर्देश पर ग्वालियर जिले में सटोरियों एवं जुआरियों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है। इसी तारतम्य में आज दिनांक 28.06.2024 को क्राईम ब्रांच ग्वालियर केा जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि थाना विश्वविद्यालय क्षेत्रान्तर्गत सत्कार गेस्ट हाउस के कमरा नं. 104 में कुछ लोग एकत्रित होकर हार जीत का दाँव लगाकर जुआ खेल रहे है। उक्त सूचना पर से पुलिस अधीक्षक ग्वालियर ने अति. पुलिस अधीक्षक श्री अखिलेश रैनवाल एवं एएसपी अपराध श्री आयुष गुप्ता(भापुसे) को क्राइम ब्रांच की टीम बनाकर उक्त सूचना की तस्दीक कर कार्यवाही कराने हेतु निर्देशित किया।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के परिपालन मेें एएसपी अपराध श्री आयुष गुप्ता(भापुसे) के मार्गदर्शन व नेतृत्व में थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच निरीक्षक अजय सिंह पंवार के द्वारा क्राइम टीम के साथ मुखबिर के बताये स्थान सिटी सेंटर स्थित सत्कार गेस्ट हाउस में कार्यवाही की। पुलिस टीम ने गेस्ट हाउस के रूम नं. 104 में जाकर देखा तो कुछ लोग हार जीत का दाँव लगाकर ताश की गड्डी से जुआ खेलते हुये दिखे। पुलिस टीम द्वारा जुआ खेल रहे 05 लोगों को पकड़ लिया गया। मौके पर पुलिस टीम को कुल 4 लाख 20 हजार 130 रूपये नगद व ताश की गड्डी, दो आईफोन एवं दो एंड्रायड मोबाइल मिले, जिन्हे पुलिस टीम द्वारा विधिवत जप्त किया गया और सत्कार गेस्ट हाउस के मालिक लव खण्डेलवाल की उक्त मामले में संलिप्तता पाये जाने पर उसको भी पकड़ा जाकर कार्यवही की गई। पकड़े गये सभी जुआरियों के विरूद्ध क्राइम ब्रांच में अप0क्र0 45/24 धारा 3,4 जुआ एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।

पकड़े गये जुआरी:-

  1. राजा घारोन(बाल्मीक) पुत्र जुगराज निवासी करतार होटल के पास, राक्सी, लश्कर
  2. रवि प्रकाश पुत्र विमल प्रकाश कोली निवासी गुरूद्वारे के पास सेवा नगर ग्वालियर
  3. मनोल धोलपुरिया पुत्र दर्शनलाल बाल्मीक निवासी अखाड़े वाली मस्जिद, राजा की मण्डी ग्वालियर
  4. राकेश बाथम पुत्र आदिराम बाथम निवासी 8 दुकानों के पास थाटीपुर जिला ग्वालियर
  5. मनोज राजपूत पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी काल्पी ब्रिज के पास सीपी कालोनी मुरार
  6. लव खण्डेलवाल पुत्र शियाराम निवासी करोली माता मंदिर के पास महलगांव हाल सत्कार गेस्ट हाउस, कैलाश विहार ग्वालियर

बरामद मशरूका:- 4 लाख 20 हजार 130 रूपये नगद व ताश की गड्डी, दो आईफोन एवं दो एंड्रॉयड मोबाइल।

सराहनीय भूमिका:- उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच निरीक्षक अजय सिंह पंवार, उप निरीक्षक रमाकांत उपाध्याय, प्र.आर. दिनेश राजावत, आरक्षक सोनू परिहार, श्याम शर्मा, सौरभ चौहान, देवव्रत तोमर, गौरव भदौरिया, म.आर. मेघा श्रीवास्तव, एएसपी अपराध/सीएसपी लश्कर की टीम- प्र.आर. मक्खन छारी,आरक्षक पुष्पेन्द्र कुमार, धर्मवीर सिंह 14वी वाहिनी ग्वालियर, आर. चालक सायद खान पुलिस लाईन ग्वालियर की सराहनीय भूमिका रही।

3 Comments

Image

Leave a comment

Advertisement

© Tcs24News. All Rights Reserved.