Breaking News

आली उर्स मुबारक कौमी एकता का प्रतीक !

ब्यूरो चिफ रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी | झाबुआ 

आली उर्स मुबारक कौमी एकता का प्रतीक मशहूर कव्वाल रईस अनीस साबरी शिरकत कर कलाम पेश करेंगे।

अलिराजपुर के दुरदराज आंचल की पहाड़ियों में बसे अति प्राचिन चमत्कारी मजार दरगाह शरीफ हजरत गरीब शाह वली सरकार के आस्ताने पर उर्स मुबारक आज 07 जून को भव्य आयोजन प्रोग्राम दरगाह शरीफ पर सन्दल चादर पेश कर सामूहिक लंगर (प्रसादी) का आयोजन किया जाएगा !

इस अति प्राचीन चमत्कारी दरगाह मजार शरीफ पर झरने से पानी बहता रहता है वह पानी कहां से आता है आज तक किसी को कोई पता नहीं चल सका साथ ही इस दरगाह मजार पर अनेक चमत्कारी कार्य भी होते हैं।

आज रात्रि में कव्वाली का शानदार प्रोग्राम का आयोजन भी होगा देश के प्रख्यात जाने-माने कव्वाल रईस अनीस साबरी सूफियाना एवं निस्बती कलाम पेश करेंगे उर्स मुबारक में मध्य प्रदेश गुजरात राजस्थान महाराष्ट्र शाहिद अन्य राज्यों से भी हजारों की तादाद में समाज जन एवं कव्वाली के शौकीन हजरत शिरकत करेंगे !

आली उर्स कमेटी के सदर इमरान मदनी ने बताया कि उर्स मुबारक में मध्य प्रदेश गुजरात राज्य के प्रसिद्ध सूफी संत हजरत भी शिरकत करेंगे उर्स मुबारक का आगाज 6 जून को कुरान खानी के साथ शुरू हो गया था आज 7 जून शुक्रवार को आली में दोपहर 4:00 बजे अस्ताने औलिया पर सन्दल व चादर पेश किया जाएगा शाम 6:00 आम जन का सामूहिक लंगर का आयोजन होगा रात्रि 9:00 बजे कव्वाली का शानदार प्रोग्राम होगा !

उर्स कमेटी द्वारा सभी स्तर की तैयारियां पूर्ण की जा रही है !

3 Comments

Image

Leave a comment