विश्व पर्यावरण दिवस पर चिकित्सा महाविद्यालय में परिचर्चा संपन्न।
गुलशन परुथी | ग्वालियर
शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय , जिला विधिक सेवा सहायता प्राधिकरण एवं हरित धरा सेवा समिति दतिया के तत्वाधान में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर एक परिचर्चा का आयोजन किया गया जिसमें “दतिया क्षेत्र की पर्यावरण जटिलताओं एवं स्वास्थ्य पर प्रभाव और समाधान” विषय पर विचार विमर्श किया गया। सत्र में चिकित्सा महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ दीपक सिंह मरावी जी , जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव न्यायाधीश श्री विवेक शिवहरे जी, श्री विक्रम सिंह बुंदेला, वन विभाग एसडीओ प्रीति शाक्य के साथ साथ दतिया के पर्यावरण प्रेमी और प्रबुद्ध जनों ने वर्तमान समय की पर्यावरण प्रतिकूलताओ और इसके मानव स्वास्थ्य पर हो रहे दुष्प्रभावों के संबंध में समाधान कारक सुझावों पर चर्चा की। श्री शिवहरे ने बताया कि पौधारोपण के साथ साथ पौधापोषण और पौधारक्षण होने पर ही सही अर्थों में कार्य पूरा होता है।
अधिष्ठाता डॉ मरावी ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर कहा कि आगामी मॉनसून के दौरान पूरे चिकित्सा महाविद्यालय परिसर में योजनाबद्ध तरीके से पौधारोपण और संरक्षण का कार्य किया जाएगा। कार्यक्रम में एसडीओ प्रीति शाक्य, विक्रम बुंदेला, प्रो आर पी नीखरा, श्रीमती कविता समाधिया, संतोष उपाध्याय, सिल्लन साहू , शैलेन्द्र यादव ने भी अपने विचार व्यक्त किए और दतिया के पर्यावरण को सुरक्षित रखने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जतायी। कार्यक्रम में चिकित्सा छात्रों द्वारा पर्यावरण दिवस के अवसर पर पोस्टर प्रतियोगिता में भी भाग लिया जिसमें छाया माहौर, स्नेहा जैन, अंकिता कुशवाह क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। छात्र आदर्श वार्ष्णेय ने स्वरचित कविता पाठ किया।
आमंत्रित अतिथियों में डॉ विवेक वर्मा, डा सुरेंद्र बौद्ध, डा अभिषेक मेहता, वल्लभ अग्रवाल, शैवाल पाठक, अजय गुप्ता, शांतनु अग्रवाल, ज्योति गोस्वामी, अजय कुशवाह, कौशलेंद्र परिहार, घनश्याम साहवानी, राजेन्द्र मुनीम, रमेश गुप्ता आदि ने शिरकत की। अंत मे सभी ने हरित धरा शपथ लेकर पौधारोपण और संरक्षण का प्रण लिया। सभी ने महाविद्यालय परिसर में पौधे भी लगाए। कार्यक्रम संचालन शिशु रोग विभागाध्यक्ष डॉ राजेश गुप्ता ने और आभार संतोष कुरेले ने व्यक्त किया।