Ad 1
Ad 2
Ad 3

प्रेस्टीज प्रबंधन एवं शोध संस्थान, ग्वालियर में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया।

गुलशन परुथी | ग्वालियर

प्रेस्टीज प्रबंधन एवं षोध संस्थान, ग्वालियर में दिनांक 05 जून 2024 को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया। इस दिवस को मनाने का उद्देश्य संस्थान में पौधारोपण करके पर्यावरण को संरक्षित करना साथ ही छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकगणों को पर्यावरण की महत्व को साझा करना रहा। विष्व पर्यावरण दिवस के मौके पर सभी फैकल्टी मैम्बर तथा स्टाफ को पौधे तथा सीड वाल्स का वितरण किया गया तथा संस्थान के गार्डन में सभी ने पौधारोपण भी किया।

संस्थान के निदेषक डॉ. निशांत जोशी ने बताया कि इस बार विश्व पर्यावरण दिवस ’’भूमि बहाली, मरुस्थलीकरण और सूखा सहनशीलता’’ की थीम पर मनाया जा रहा है और उन्होंने बताया कि हम आज के दिन ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाकर हमारे आने वाली पीढ़ी को अच्छे पर्यावरण का तोहफा दे सकते हैं उन्होंने सभी छात्र एवं छात्राओं को ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने और लगवाने पर जोर दिया।

संस्थान की सह-निदेशिका डॉ. तारिका सिंह सिकरवार ने बताया कि विष्व पर्यावरण दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य हमारे बच्चों और आने वाली पीढ़ियों को एक बेहतर और सुरक्षित पर्यावरण सुनिश्चित करना है तथा उन्होने बताया कि मानवी और पर्यावरण के बीच एक गहरा संबंध है और हर किसी व्यक्ति का दायित्व है कि वो पर्यावरण को संरक्षित करने में योगदान दें।

संस्थान में विश्व पर्यावरण दिवस, संस्थान के ही इन्वायरमेंट सस्टेनेविलिटी क्लब के द्वारा मनाया गया जिस में संस्थान के करीब 50 से ज्यादा छात्र एवं छात्राओं ने हिस्सा लिया।

इस विश्व पर्यावरण दिवस को मनाने का प्रबंध क्लब की समन्वयक सह-प्राध्यापिका समृता भदौरिया तथा सह- प्राध्यापिका सिमरन रोहिरा रहीं तथा संस्थान के सभी फैकल्टी तथा स्टाफ मेंबर भी उपस्थित रहे।

इस कार्यक्रम के दौरान संस्थान के सभी फैक्लटी एवं स्टाफ मैम्बर्स उपस्थित रहे।

3 Comments

Image

Leave a comment