Ad 1
Ad 2
Ad 3

स्कूल चले हम अभियान” के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक उज्जैन ने की सहभागिता।

गुलशन परुथी | उज्जैन |

  • ज्ञानोदय विद्यालय लालपुर में विद्यार्थियों से भेंट कर निभाई प्रेरक की भूमिका।
  • विद्यार्थियों को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित कर अपने अनुभवों को भी किया साझा।

पुलिस अधीक्षक उज्जैन द्वारा आज दिनांक को “स्कूल चले हम“ अभियान के तीसरे दिवस में “भविष्य से भेंट” कार्यक्रम के दौरान ज्ञानोदय विद्यालय लालपुर में सहभागिता की, उक्त कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक उज्जैन एक प्रेरक की भूमिका में विद्यार्थियों से भेंट करने पहुंचे जिसमे उन्होंने विद्यार्थियों से कई विषयों पर चर्चा करते हुए शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित किया जाकर अपने अनुभवों को साझा किया व बेहतर भविष्य हेतु विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाया।

कार्यक्रम के पश्चात विद्यालय में पौधारोपण कर अधिक से अधिक मात्रा में पौधारोपण करने हेतु विद्यालय के समस्त स्टाफ व विद्यार्थियों को बताया गया।

3 Comments

Image

Leave a comment

Advertisement

© Tcs24News. All Rights Reserved.