Ad 1
Ad 2
Ad 3

न्यू हिमालय स्कूल में प्रवेशोत्सव मनाया ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद पहले दिन बच्चों में दिखा उत्साह | Tcs24 News

ब्यूरो चिफ रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी झाबुआ

थांदला ग्रीष्मकाल की लंबी छुट्टियों के बाद लगभग सभी निजी व शासकीय विद्यालयों के खुल जाने से बच्चों के चेहरे पर खुशियाँ दिखाई दे रही है।

नई क्लास में नए दोस्तों से व अपने टीचर से मुलाकात की ललक बच्चों के चहेरे पर स्पष्ट देखी जा सकती है। थांदला में सीबीएसई स्कूल न्यू हिमालया एकेडमिक ने ब्च्चों के उत्साह को दोगुना करते हुए प्रवेशोत्सव मनाया। इस अवसर पर विद्यालय के निर्देशक सुहैल और अध्यक्ष बुरहान कल्याणपुरा वाला की मौजूदगी में संस्था प्राचार्या श्रीमती गीता शर्मा ने सभी बच्चों का स्वागत करते हुए हार्दिक अभिनंदन किया।

इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष बुरहान ने सभी बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक बनकर कड़े परिश्रम से मंजिल अवश्य मिलने की बात कहते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं व्यक्त की व उन्हें स्वागत कार्ड प्रदान किए जिसे लेने के बाद बच्चों के चेहरे खिल गए। निर्देशक सुहैल ने अपने संदेश में छात्रों को मेहनत और लगन से पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया।प्राचार्या श्रीमती गीता शर्मा ने अपने संबोधन में छात्रों को आगामी सत्र के लिए प्रेरित किया और उनके शैक्षणिक विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई।

न्यू हिमालय स्कूल में अवकाश के बाद पहले दिन का समारोह बहुत ही उत्साहपूर्ण और प्रेरणादायक रहा, जिसमें छात्रों और शिक्षकों ने मिलकर एक नए सत्र की शुरुआत की।

3 Comments

Image

Leave a comment

Advertisement

© Tcs24News. All Rights Reserved.