मध्य प्रदेश “भारतीय रजक संयुक्त मोर्चा” ग्वालियर जिले से मीडिया प्रभारी जितेंद्र सिंह वर्मा जी ने भारसम ग्वालियर जिला अध्यक्ष एडवोकेट नितिन सिंह जी से न्यूज़ चैनल के माध्यम से ग्वालियर रजक (धोबी)समाज की समस्याएं और कार्य पर चर्चा की
ब्यूरो चीफ।पवन परुथी मप्र ग्वालियर
अध्यक्ष एडवोकेट नितिन सिंह जी ने अपने बयान पर यह भी कहा की हम ग्वालियर जिले के रजक समाज को हमेशा आगे बढ़ाने का प्रयत्न करेंगे और समाज के जो भी समस्याएं हैं उनका निवारण करने का प्रयास करेंगे समाज की समस्याओं को सुनेंगे
अध्यक्ष एडवोकेट नितिन सिंह ने अपने बयान पर यह विकास की समाज में शिक्षा होना बहुत ही आवश्यक है.
अपने समाज में हो रहे अत्याचार शोषण को रोकने का कार्य करेंगे उनके खिलाफ आवाज उठाने का कार्य करेंगे
और सबसे पहले एडवोकेट अध्यक्ष जी ने संस्थापक सुनील वर्मा जी राष्ट्रीय सचिव का नाम दिया और कहा कि सुनील वर्मा जी के माध्यम से हमें ग्वालियर जिले का अध्यक्ष बनाया गया है तो भारसम संगठन जैसा दिशा निर्देश हमें देगा वह हम स्वीकार करेंगे और उसी प्रकार समाज हित में हम ग्वालियर जिले में कार्य करें.