भोला भण्डारा परिवार ने अमरनाथ लंगर के लिए की सामग्री एकत्रित चंदनवाड़ी में प्लॉट नम्बर 3 पर लगता है लंगर
ब्यूरो चिफ रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी झाबुआ
थांदला भोला भण्डारा परिवार दाहोद, झाबुआ, कल्याणपुरा व थांदला द्वारा श्रावण मास में शुरू होने वाली प्रसिद्ध बाबा बर्फानी के नाम से विख्यात धार्मिक अमरनाथ यात्रा के दौरान वीगत 22 वर्षों से चंदनवाड़ी के प्लॉट नम्बर 3 पर लंगर सेवा देते आ रहा है।
इस धार्मिक यात्रा में देश से लाखों भक्त प्रतिवर्ष बाबा बर्फानी के दर्शन को जाते है ऐसे में उनके लिए सैकड़ों भक्तों के लंगर जगह जगह देखने को मिलते है जो भोलें भक्तों की निःस्वार्थ सेवा करते है।
जानकारी देते हुए संचालक मनोज उपाध्याय, पवन नाहर, श्रीमंत अरोड़ा ने बताया की भोलें भण्डारा परिवार द्वारा एक माह तक निरंतर चलाये जा रहे लंगर में 19 जून को खाद्य सामग्री से भरा ट्रक अंचल के महंत 1008 दयरामदास महाराज द्वारा विधिवत पूजन अर्चन कर रवाना किया जाएगा.
इस हेतु थांदला से दानदाताओं से खाद्य सामग्री एकत्रीकरण के लिए हनुमान अष्ट मंदिर महंत नारायण दास महाराज व न्यास के अध्यक्ष अशोक अरोड़ा के आतिथ्य में स्थानीय बावड़ी मंदिर पर सामग्री एकत्रीकरण के लिए आयोजित कार्यक्रम में भोला भण्डारा परिवार के वरिष्ठ सदस्य तुलसी भाई मेहते ने 1 क्विंटल मक्की का आटा व राजू भाई शर्मा (खवासा) की ओर से एक पारले जी बिस्कुट की पेटी प्राप्त हुई। इस अवसर पर अशोक अरोड़ा ने अतिथीय उद्बोधन में कहा की भोला भण्डारा जो लंगर सेवा दे रहा है वही निःस्वार्थ सेवा है क्योंकि अमरनाथ यात्रा में कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक के देश के कौनें-कौनें से भोलें भक्त ही नही देशप्रेमी भी आते है जिन्हें न पहचानते हुए भी उनकी हर सम्भव मदद को वहाँ लगने वालें लंगर तैयार रहते है।
इसलिए थांदला के दानदाताओं को भी खुलकर इसका समर्थन करना चाहिए व तन मन धन से सहयोग करना चाहिए। उन्होंनें नगरवासियों से अपील करते हुए कहा कि लंगर में लगने वाली खाद्य सामग्री में अन्न, घी, तेल, चावल, शक्कर व अन्य वस्तुओं को मुक्त हस्त से देकर वे भोला भण्डारा के कार्यों को गति प्रदान कर पुण्यार्जन कर सकते है। इस अवसर पर परिवार के मोहन चौहान, शैलेंद्र चौहान, राकेश जोझ, सुरेश छाजेड़, जीवन प्रजापत, धवल अरोरा, रामलाल राठौड़ आदि उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि 19 को दाहोद से खाद्य सामग्री चंदनवाड़ी के लिए रवाना हो जाएगी इसके पूर्व तक आप खाद्य सामग्री भोला भण्डारा परिवार सदस्यों के पास या सीधा बावड़ी मंदिर भिजवाकर इसकी सूचना दे सकते है। यदि वस्त्र दान देना चाहते है तो प्रति कम्बल 100 रुपये के हिसाब से अथवा अन्य वस्तुओं के लिए भी आप स्वेच्छक दान राशि लिखवा सकते है।